बेडरूम में पति-पत्नी ना करें ये बातें, वरना Romance शुरू होने से पहले ही हो जाएगा खत्म

हर किसी की इच्छा होती है कि दिन भर की थकान के बाद रात में उसके पास एक ऐसा इंसान जरूर हो. जिसके साथ वो सुकून के पल बिता सकें.  इसी के साथ उनकी ये इच्छा होती है कि कोई भी उनके साथ स्ट्रेस की बात ना करें.

हर किसी की इच्छा होती है कि दिन भर की थकान के बाद रात में उसके पास एक ऐसा इंसान जरूर हो. जिसके साथ वो सुकून के पल बिता सकें.  इसी के साथ उनकी ये इच्छा होती है कि कोई भी उनके साथ स्ट्रेस की बात ना करें.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Husband and wife

Husband and wife Photograph: (Freepik (AI))

पति-पत्नी का रिश्ता जन्मों-जन्मों तक का साथ निभाने वाला होता है. पति पत्नी को एक-दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ निभाना होता है. दिन भर के थकान के बाद रात में हर कोई चाहता है कि स्ट्रेस भरी बातें ना हो. ये टाइम सिर्फ आप दोनों का होता है. पार्टनर के साथ सभी बातें शेयर करना अच्छी बात होती है. इससे ना सिर्फ आपका स्ट्रेस कम होता है बल्कि आप दोनों के बीच बॉंडिग भी स्ट्रॉंग होती है. लेकिन रात के टाइम कुछ बातें ऐसी होती है जो कि आपको अपने पार्टनर के साथ नहीं करनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आपको रात को सोते टाइम ऐसी कौन-सी 5 बातें अपने पार्टनर से नहीं करनी चाहिए है. 

एक्स

Advertisment

रात के वक्त क्या कभी भी अपने पार्टनर से एक्स की बातें नहीं करनी चाहिए. शुरू में आप अपने एक्स के बारे में ज़रुर शेयर करें, लेकिन उसके बाद नहीं. बार-बार एक्स-लवर का ज़िक्र किसी को नहीं पसंद होता, खासकर रात में. 

ऑफिस

 बॉस से बहस हुई, कलीग से झगड़ा हुआ, टार्गेट पूरा नहीं हुआ या फिर काम अधूरा रह गया. ऐसी बातें करने के लिए आपके पास पूरा दिन होता है. इन बातों को दिन में निपटाएं या फिर फोन पर करें. अपने बेडरूम में ऑफिस को ना लाएं.

घर

हाउस वाइव्स के पास अपने पार्टनर के साथ रात का ही वक्त होता है जिसे वो घर की परेशानी बताने में बिता देती हैं. या फिर कई कपल्स फैमिली, बच्चों या रिश्तेदारों की गॉसिप रात के समय करते हैं. आपको बता दें ये आपके रिलेशन के लिए अच्छा नहीं. इन बातों को खाना खाते वक्त, टी-टाइम या फिर बेडरूम के बाहर निपटाएं.

लड़ाई 

लड़ाई अगर वाकई में बड़ी वाली हो तब ठीक है, लेकिन छोटी-छोटी फाइट्स को बेडरूम में ना लाएं. इससे आपके रिलेशनशिप की मिठास धीरे-धीरे कम होती जाएगी. शुरुआत में तो शायद आपके पार्टनर आपको मना भी लें, लेकिन कुछ दिनों बाद ये भी कम हो जाएगा. 

फ्यूचर स्ट्रेस

एक बात ध्यान रखें कि स्ट्रेस सबकी लाइफ में होता है और ज़्यादातर लोग इसे अपने रिलेशनशिप पर असर नहीं करने देते. फ्यूचर की बातें खाना खाते हुए या फ्री टाइम में करें ना कि रात के समय. इससे आप दोनों के बीच रोमांस की कमी आएगी और उम्र से पहले रोमांस कम हो जाएगा.  

ये भी पढ़ें- जब एक-दूसरे के सामने आते हैं पुरुष और स्त्री, सबसे पहले देखते हैं एक दूसरे की ये चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

how to do romance with your partner How to start romance Romance bedroom talk ideas bedroom talk Topics To Avoid In Bed 5 Topics To Avoid In Bedroom husband wife relationship tips attractive body part best Relationship tips relationship tips
Advertisment