/newsnation/media/media_files/2025/01/08/C56G5spW3QMed9aGyRTF.jpg)
padded blouse
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/T50x7Rdj77FYJt0eDI6o.jpeg)
दाग को ऐसे करें साफ
अगर आपके पैडेड ब्लाउज पर दाग लग गया है तो उसे हटाने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. इसे दाग वाली जगह पर डालें. हाथ से रब करते हुए दाग साफ कर लें. इससे ब्लाउज में लगा पैड खराब नहीं होगा.
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/vEJKJx7pQmGfj95raW9G.jpeg)
कैसे धोएं ब्लाउज?
पैडेड ब्लाउज को कभी भी वॉशिंग मशीन में न धोएं. ऐसा करने से ब्लाउज में लगे पैड पूरी तरह खराब हो सकते हैं. ऐसे में हल्के हाथों से ही इन्हें धोना बेस्ट रहेगा.
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/aCH9gMQ1qJqQjZkvnGks.jpeg)
बहुत ज्यादा वॉश न करें
पैडेड ब्लाउज को कभी भी बहुत ज्यादा वॉश न करें. ज्यादा वॉश करने से पैड्स जल्दी खराब होने लगते हैं. ऐसे में आप पैड को अलग करके सिर्फ ब्लाउज को धो सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/hWaYUhbgoAhIN2KqpdWL.jpeg)
कैसे पानी से धोएं ब्लाउज?
कभी भी पैडेड ब्लाउज को गर्म पानी से धोने की गलती न करें. इससे पैड्स ढीले और खराब हो सकते हैं. ब्लाउज को धोने के लिए नॉर्मल या हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/JicNVvAalDXan32ykD62.jpeg)
पैडेड ब्लाउज को कैसे सुखाएं?
पैडेड ब्लाउज को वॉशिंग मशीन में न सुखाएं. इससे पैड की शेप खराब हो सकती है. ऐसे में टॉवल के बीच में ब्लाउज को रखकर सारा पानी सुखा लें. इन्हें सीधा धूप में सुखाते हैं, तो इनका रंग फीका पड़ सकता है. ऐसे में ब्लाउज को हल्की धूप वाली जगह पर सुखाएं
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/BZW1zXPzg97hvTse87PH.jpeg)
पैडेड ब्लाउज को कैसे रखें ?
पैडेड ब्लाउज को धोने और सुखाने के बाद इन्हें फ्लैट रखना चाहिए. साथ ही, पैड की शेप बनाए रखने के लिए आप इनमें कोई गोल चीज रख सकती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us