/newsnation/media/media_files/uh8lvVi2FbMFBKPtSF6A.jpg)
foreign trips
/newsnation/media/media_files/RyuOqLnGWpsqBIIKNPEc.jpg)
नेपाल
नेपाल भारत का पड़ोसी देश है और यहां की यात्रा बहुत सस्ती है. नेपाल की राजधानी काठमांडू अपने प्राचीन मंदिरों और सुंदर पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है. आप यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे ट्रेकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग का मजा भी ले सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/LwrB98OkeUoa6iJmc9I4.jpg)
भूटान
भूटान एक शांत और खूबसूरत देश है. यहां की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है. भूटान की यात्रा भारतीय नागरिकों के लिए सस्ती और आसान है. पारो और थिम्पू जैसे शहर आपकी यात्रा को खास बना देंगे.
/newsnation/media/media_files/WBLwxu22efJm01LGEPKI.jpg)
मालदीव
मालदीव अपने खूबसूरत समुद्री तटों और लग्जरी रिसॉर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि यह जगह महंगी लग सकती है, लेकिन यहां बजट में ठहरने के भी कई विकल्प हैं. सफेद रेतीले बीच और साफ नीला पानी आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.
/newsnation/media/media_files/V8z56Mls8ZV095VXQYR0.jpg)
थाईलैंड
थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां की यात्रा सस्ती होती है और बैंकॉक, पटाया और फुकेट जैसे शहरों में घूमने के कई ऑप्शन हैं थाईलैंड अपने स्वादिष्ट खाने, नाइटलाइफ और शॉपिंग के लिए भी फेमस है.
/newsnation/media/media_files/DEsZWhgtzzgKByOyGOu5.jpg)
श्रीलंका
श्रीलंका अपने समुद्री तटों और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है. कोलंबो, कैंडी और गाले जैसे शहरों में घूमने का मजा लें. श्रीलंका की यात्रा आपके बजट में आसानी से हो सकती है और यहां की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.