Safety Tips for Women: कॉलेज हो या ऑफिस, घर हो या बाहर, लड़कियां और महिलाएं अक्सर छेड़छाड़ और मोलेस्ट्रेशन (molestation) का शिकार होती रहती हैं. कोई भी लड़की हो जब उसके साथ ऐसी घटना होती है तो उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत तकलीफ होती है. कुछ महिलाएं हिम्मत करके इसका डटकर सामना कर लेती हैं तो कुछ घबरा जाती हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता कि वो क्या करें और किससे इस बारे में बात करें. गंदे इरादे रखने वाले लोग उनके पीछे ऐसे पड़ जाते हैं कि महिलाओं का खुलकर सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. छेड़छाड़ से बचने के लिए लड़कियां क्या करें? या मोलेस्ट्रेशन से कैसे बचा जाए? आइए जानते हैं इसके बारे में.
तुरंत विरोध करें
सार्वजनिक स्थल, ऑफिस, स्कूल-कॉलेज या फिर घर कहीं भी कोई आपके साथ छेड़छाड़ करने के कोशिश करता है तो तुरंत उसका विरोध करें. चुप रहने के बजाय विरोध करना जरूरी है. आप उसके ऊपर चिल्लाएं या फिर ना कहें. इससे आसपास के लोगों को इसकी भनक लग जाएगी. इससे वो व्यक्ति घबरा जाएगा.
बिना देर किए मदद मांगें
अगर आपको ऐसा लगे की छेड़छाड़ या मोलेस्ट्रेशन की घटना बढ़ती जा रही है और हालात आपके काबू से बाहर जा रहे हैं तो बिना देर किए आसपास के लोगों से मदद मांगें.आप पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या 1091 पर कॉल कर सकती हैं. सार्वजनिक स्थल पर मौजूद सुरक्षा गार्ड या पुलिस से मदद मांग सकती हैं.
सबूत जुटाने की कोशिश करें
अगर आपके साथ कॉलेज या ऑफिस में छेड़छाड़ की घटना लगातार हो रही है तो उसके खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश करें. इसके लिए आप बातचीत की रिकॉर्डिंग, मैसेज, सीसीटीवी फुटेज या तस्वीरें लेने की कोशिश करें. ऐसा करने से पुलिस को रिपोर्ट करने में मदद मिलेगी.
पुलिस की मदद लें
अगर सामने वाला इंसान ये सब करने के बाद भी नहीं सुधर रहा है तो पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराएं. महिलाओं के लिए विशेष कानून जैसे IPC 354(महिला की मर्यादा भंग करना), IPC 509 (शब्दों या इशारों से अपमान करना) के तहत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)