सफेद कपड़े से ऐसे हटाएं केचप का जिद्दी दाग, चार सहेलियां भी पूछेंगी ट्रिक

टमाटर की सॉस या फिर मसालों के निशान कपड़ों पर दाग डाल देते हैं. कई बार धोने के बाद भी वो निशान नहीं जाता. आज हम आपको बताते हैं कैसे जिद्दी दाग को हटाएं.

टमाटर की सॉस या फिर मसालों के निशान कपड़ों पर दाग डाल देते हैं. कई बार धोने के बाद भी वो निशान नहीं जाता. आज हम आपको बताते हैं कैसे जिद्दी दाग को हटाएं.

author-image
Neha Singh
New Update
सफेद कपड़े से ऐसे हटाएं केचप का जिद्दी दाग

सफेद कपड़े से ऐसे हटाएं केचप का जिद्दी दाग

How to Remove Ketchup Stain: टमाटर से बने केचप का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. यह खाने का स्वाद बढ़ा देता है. फ्रेंच फ्राइज हो या बर्गर, पिज्जा हो या पकौड़े, हर चीज के साथ केचप का कॉम्बिनेशन बड़ा टेस्टी लगता है. लेकिन कई बार अनजाने में केचप के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं. कई बार धोने के बाद उस दाग को व्हाइट कपड़ों से निकालना मुश्किल हो सकता है. टमाटर के चमकीले लाल रंग और टैनिन की हाई मात्रा के कारण टमाटर आधारित सॉस और मसालों से कपड़ों पर आसानी से दाग लग जाते हैं और एक निशान छोड़ देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो व्हाइट कपड़े से केचप के निशान पूरी तरह से निकाल देंगे.

सबसे पहले गिरा हुआ केचप हटा दें

Advertisment

अगर कपड़े पर केचप गिर गया है तो कपड़े पर गिरे हुए एक्स्ट्रा केचप को हटाने के लिए नैपकिन या तौलिए का उपयोग करें. यदि आपके पास बटर नाइफ है तो आप चम्मच से या बटर नाइफ के पिछले हिस्से से भी केचप को खुरच कर निकाल सकते हैं.

कपड़े के दाग वाले हिस्से को धोएं

इसके बाद एक्स्ट्रा केचप हटाने के बाद कपड़े के उस हिस्से को पानी से धो लें. यदि आप बाहर हैं और बाथरूम नहीं है तो एक पानी का गिलास लें और उसमें रूमाल डुबोकर दाग वाली जगह पर लगाएं.

कपड़े धोने का डिटर्जेंट लगाएं 

आपकी व्हाइट शर्ट पर जिस जगह केचप का निशान है उस जगह कपड़े धोने का डिटर्जेंट लगाएं. 10 मिनट के लिए रख दें. फिर उस जगह को ब्रश से या हाथ से रगड़ें ताकि निशान निकल सके. डिटर्जेंट की जगह नॉन-क्लोरीन ब्लीच व्हाइटनर या लॉन्ड्री बूस्टर में लगा सकते हैं.

दाग ना निकले तो क्या करें?

अगर दाग नहीं निकलता है तो फिर से धोने वाले डिटर्जेंट से रगड़ें, और फिर 30 मिनट तक गर्म पानी में भिगोएं. यदि आवश्यक हो तो ब्लीच से दोबारा धोएं. अगर हल्का सा निशान रह जाता है तो वह ब्लीज से हट सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा Rosemary Hair Spray, स्कैल्प इंफेक्शन से मिलेगा छुटकारा

How to Remove Ketchup Stains How to Get Ketchup Stains Out of white Clothes & Other Fabric Ketchup Stain Removal tips white shirt katup strain
Advertisment