बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया नमन, बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक
फिट इंडिया : संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे नामी खिलाड़ी, कहा- सरकार हम पर ध्यान दे रही है
एसआईए ने नार्को-आतंकवाद और टेरर फंडिंग केस में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल, महज 4 मैचों में ठोके 322 रन
एमएलसी 2025 : टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ओकार्स को 51 रन से रौंदा
कोलकाता गैंगरेप केस: भाजपा नेता दिलीप घोष का सवाल, 'जब यूनियन का चुनाव नहीं तो कॉलेज में दफ्तर क्यों?'
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी पर सालों बाद ग्रहों का अद्भुत संयोग, इन उपायों से चमकाएं अपना भाग्य
मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजों, भारत-अमेरिका ट्रे़ड डील और एफआईआई डेटा से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान
केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, निगरानी में 425 लोग

गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? यहां जानिए 10 मिनट में टैनिंग हटाने का आसान उपाय

Dark Neck Home Remedies: ये दिक्कत अगर आपके साथ भी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए टैनिंग वाली डार्क गर्दन (Dark Neck) को साफ करने के लिए आसान सा उपाय लेकर आए हैं.

Dark Neck Home Remedies: ये दिक्कत अगर आपके साथ भी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए टैनिंग वाली डार्क गर्दन (Dark Neck) को साफ करने के लिए आसान सा उपाय लेकर आए हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Dark Neck Home Remedies

Dark Neck Home Remedies

Dark Neck Home Remedies: आमतौर पर लोग सुंदर दिखने के लिए सबसे ज्यादा अपने चेहरे पर ध्यान देते हैं. इसके लिए न केवल लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेते हैं बल्कि कई घरेलू उपाय भी अपनाते हैं. लेकिन सुंदर दिखने के लिए शरीर के हर एक अंग पर ध्यान देने की जरूरत होती है. लोग चेहरा तो चमका लेते हैं लेकिन कुछ हिस्सों पर उनका ध्यान कभी नहीं जाता है. उसमें से एक है गर्दन. गर्दन को ठीक तरह से साफ ना करने या धूप में घूमने की वजह से कभी सन टैनिंग हो जाती है तो कभी मैल जम जाता है. ऐसे में गर्दन काली नजर आने लगती है. जब लोगों का इस पर ध्यान जाता है तब बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. ये दिक्कत अगर आपके साथ भी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए टैनिंग वाली डार्क गर्दन (Dark Neck) को साफ करने के लिए आसान सा उपाय लेकर आए हैं. 

Advertisment

मुल्तानी मिट्टी में ये चीजें मिलाकर करें इस्तेमाल (multani mitti for skin)

यूं तो मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर ग्लो लाने का काम करती है. इसके साथ-साथ इसमें कई सारे औषधीय गुण होते हैं. जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये सभी गुण गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए उपयोगी हैं. वहीं ग्लिसरीन में भी एंटी-एजिंग गुण होते हैं. जो त्वचा को नमी तो देते ही हैं, साथ ही ग्लो लाने में भी मदद करते हैं. विटामिन ई कैप्सूल में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कालापन साफ करने में सहायक होता है. 

गर्दन को साफ करने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच ग्लिसरीन
1 विटामिन ई कैप्सूल

पैक इस तरह करें तैयार 

एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी डाल दें.
इसके ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें
इस पेस्ट को गर्दन के कालेपन वाली जगह पर लगाएं.
पेस्ट सूख जाने के बाद इसे धो लें.
इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें.

काली गर्दन साफ करने के घरेलू नुस्खे  (Home Remedies To Clean Dark Neck)

  • दही में नींबू निचौड़कर 5 से 10 मिनट गर्दन पर लगाकर रखने के बाद हटा लें. मैल साफ होने लगेगा. 
  • शहद में हल्दी (Turmeric) मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे गर्दन पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. गर्दन साफ होगी. 
  • बेसन में हल्दी और दही मिलाकर मास्क तैयार करें. इस मास्क से स्किन एक्सफोलिएट होती है और टैनिंग हट जाती है. 
  • रोजाना गर्दन पर एलोवेरा जैल मलने से भी टैनिंग साफ होने लगती है. इससे स्किन को ठंडक भी मिलती है. 
  • आलू का रस गर्दन का कालापन दूर करने में बेहद असरदार होता है. आलू के रस को गर्दन पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धो लें. 
  • 2 चम्मच टमाटर के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और इसे गर्दन पर लगाएं. 5 मिनट बाद स्किन को धोकर साफ कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स की तरह रॉयल दिखने के लिए पहनें अनारकली सूट, यहां देखिए टॉप 5 डिजाइन

dark neck home remedies in hindi kali gardan kali gardan kaise saaf kare how to clean black neck काली गर्दन के घरेलू उपाय
      
Advertisment