/newsnation/media/media_files/2025/02/13/kBYaEpDV4vyM2vWXYRz1.jpeg)
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/oCiK0n8zuiUO8hN07J0K.jpeg)
त्वचा की रंगत निखारने के लिए कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे टैनिंग दूर होती है. दाग-धब्बे हटते हैं. इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/01ZBqwDw2DhuetlV3qIu.jpeg)
चेहरे से पिंपल्स और झाइयों के निशान हटाने के लिए नींबू के रस में गुलाब जल मिलाकर लगाएं. ये त्वचा को टोन करता है और दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है. इसे 10 मिनट तक लगाकर ठंडे पानी से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/i09p2MtgCFerd3dbS7WA.jpeg)
त्वचा की रंगत निखारने के लिए कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे टैनिंग दूर होती है. दाग-धब्बे हटते हैं. इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/9WfVRf5ta8k5aEpBAGZA.jpeg)
फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग भी बनाते हैं. रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह ठंडे पानी से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/S3ShS4gIp5IKn5zsZfKP.jpeg)
गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने और हाइड्रेट रखने के लिए खीरे का रस और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये नुस्खा स्किन को फ्रेश रखता है और धूप से हुए नुकसान को भी कम करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/r6aFdHGI0wyYcyz3u2VO.jpeg)
चेहरे से पिंपल्स और झाइयों के निशान हटाने के लिए नींबू के रस में गुलाब जल मिलाकर लगाएं. ये त्वचा को टोन करता है और दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है. इसे 10 मिनट तक लगाकर ठंडे पानी से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/tugUJB5v9cmm6btZRlLM.jpeg)
गुलाब जल चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें. ये त्वचा को साफ और फ्रेश रखने के साथ-साथ ओपन पोर्स को बंद करने में भी मदद करता है.