2014 में जो चिंगारी मिली, उसके बाद पूरे देश में रोशनी का माहौल बनता गया : दिल्ली सीएम
इम्तियाज अली ने पहलगाम में मनाया अपनी मां का 75वां जन्मदिन
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान
मीनाक्षी बाहिनीपति को नियुक्त किया गया ओडिशा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष
आतंक के खिलाफ BRICS का 'ज़ीरो टॉलरेंस' अलर्ट! जम्मू-कश्मीर हमले की निंदा, युद्धविराम और शांति की अपील
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के 5 सबसे बड़े हीरो, एक ने जीता 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड
भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए पीएम मोदी का विजन सराहनीय: सीपी सिंह
गोपाल राय का केंद्र पर तंज, 'देश का पैसा लेकर विदेश कैसे भाग जाते हैं लोग?'
मुजफ्फरनगर में मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न, ताजिया कर्बला में दफन

सर्दियों के कपड़े कैसे करें पैक? बदबू से बचाने और नए जैसी चमक बरकरार रखने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स

Clothes Storing Tips: सर्दियों में ऊनी कपड़े स्टोर करते वक्त कुछ खास टिप्स को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, ताकि वे अगले सीजन में अच्छे और फ्रेश रहें.

Clothes Storing Tips: सर्दियों में ऊनी कपड़े स्टोर करते वक्त कुछ खास टिप्स को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, ताकि वे अगले सीजन में अच्छे और फ्रेश रहें.

author-image
Neha Singh
New Update
Clothes Storing Tips

Clothes Storing Tips Photograph: (news nation)

Clothes Storing Tips: मौसम करवट बदलने लगा है. दिन में तेज धूप और रात में हल्की सर्दी हो रही है. ऐसे में घरों में महिलाओं ने सर्दियों के गर्म कपड़ों को पैक करना शुरू कर दिया है. लेकिन कई लोगों की एक शिकायत होती है कि गर्मियां जाने के बाद जब दोबारा सर्दियों के कपड़े निकाले जाते हैं तो उनमें बदबू आने लगती है. या फिर ऐसा लगता है कि कपड़ों की चमक कहीं गायब हो गई हो. क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है? तो इसका जवाब है कपड़ों को सही तरीके से पैक नहीं किया गया है. सर्दियों के कपड़े कैसे करें पैक? आइए जानते हैं यहां.

Advertisment

कपड़े धोकर धूप में सुखाकर ही रखें 

अगर आप ऊनी कपड़ों को पैक करके रखने वाली हैं तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि पहले कपड़ों को अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद कपड़ों को मशीन में सुखाकर धूप में जरूर डालें. ऐसा करने से कपड़ों की गंदगी  खत्म हो जाती है. कपड़े धोकर धूप में सुखाने से कपड़े से न केवल गंदगी दूर होती है बल्कि उनमें से बदबू भी दूर हो जाती है. कपड़े चमकदार दिखने लगते है.

कपड़ों को फोल्ड करके पैक करें 

सर्दियां जाने के बाद कुछ लोग ऊनी कपड़ों को अलमारी में लटका देते हैं. ये गलत है. ऊनी कपड़ों को बक्से या बैग में फोल्ड करके रखना सबसे अच्छा तरीका होता है. फोल्ड करने से कपड़े अधिक सुरक्षित रहते हैं. इनमें धूल नहीं लगती है. इस तरह कपड़े लंबे समय तक अच्छे बने रहते हैं.

नीम और लैवेंडर यूज करें

बहुत सारे लोग ऊनी कपड़ों को पैक करते समय नैपोथलीन बॉल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद इनमें से बदबू आ सकती है. इसके बजाय आप नीम के पत्ते या सूखा हुआ लैवेंडर रख सकते हैं. यह न केवल कपड़ों से बदबू को दूर रखते हैं, बल्कि कीड़ों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं.

प्लास्टिक बैग्स में करें पैक 

ऊनी कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए आप प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल करें. यह कपड़ों को नमी से बचाएंगे. यह जरूरी है कि बैग्स को किसी सूखे और हवादार जगह पर रखा जाए, ताकि कपड़े बिना किसी समस्या के सुरक्षित रहें. आप इन्हें लकड़ी की अलमारी या पलंग के नीचे रख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tips for packing winter clothes how to store clothes clothes storage tips clothes packing tips
      
Advertisment