फटे-पुराने कंबल को Reuse करके बनाएं ये काम की चीजें, पैसों की होगी महाबचत

How to reuse old blanket: यहां हम आपके लिए फटे-पुराने कंबल को रियूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज लेकर आए हैं. इससे न केवल आपके पैसों की बचत होगी बल्कि आपके हुनर को देखकर सभी तारीफ भी करेंगे.

How to reuse old blanket: यहां हम आपके लिए फटे-पुराने कंबल को रियूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज लेकर आए हैं. इससे न केवल आपके पैसों की बचत होगी बल्कि आपके हुनर को देखकर सभी तारीफ भी करेंगे.

author-image
Neha Singh
New Update
How to reuse old blanket

How to reuse old blanket

How to reuse old blanket: सर्दियों में हर घर में कंबल का इस्तेमाल होता है. ठंड जाने के बाद कई बार लोग पुराने कंबल को या तो किसी जरूरतमंद को दे देते हैं या फिर फेंक देते हैं. ऐसे में यहां हम आपके लिए फटे-पुराने कंबल को रियूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज लेकर आए हैं. इससे न केवल आपके पैसों की बचत होगी बल्कि आपके हुनर को देखकर सभी तारीफ भी करेंगे. आइए जानते हैं पुराने कंबल को कैसे करें रियूज?

पुराने कंबल से कैसे बनाएं बैग?

Advertisment

फटे-पुराने कंबल को Reuse करके आप खूबसूरत बैग बना सकती हैं. सबसे पहले कंबल को सही तरीके से काटकर बैग का आकार दें. बैग के आकार और साइज के अनुसार चौकोर कटिंग करें. मोती, चैन जैसे सजावटी सामान से उसे आकर्षक बनाएं. 

पुराने कंबल से कैसे बनाएं पॉट होल्डर?

पुराने कंबल से आप पॉट होल्डर भी बना सकती हैं. इसके लिए कंबल को एक ही साइज़ के तीन या चार गोलाकार टुकड़े में काट लें. इसके बाद पाइपिंग लगाएं. 

पुराने कंबल से कैसे बनाएं कुशन कवर?

पुराने कंबले को फेंकने की बजाए आप उससे कुशन कवर भी बना सकती हैं. इसके लिए कंबल को काटें. चारों तरफ से सिलाई करें. सजावट के लिए सामान लगाएं. जिप लगाएं. 

पुराने कंबल से कैसे बनाएं डोर मेट?

फटे-पुराने कंबल को Reuse करके आप डोर मेट भी बना सकती हैं. इसके लिए कंबल को चौकोर कांटे. चारों तरफ कपड़ा लेकर सिल दें. नीचे की तरफ कोई पुराना पायदान लगा दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मुगलों की तरह 10 गुना मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए एक बार इसे खाकर देखें, 24 घंटे एनर्जी से रहेंगे भरपूर

reuse ideas reuse ideas diy How to reuse old blanket reuse blanket
Advertisment