शादी में चाहिए दुल्हन जैसी ग्लोइंग स्किन तो सर्दियों में सोने से पहले लगाएं ये ऑयल

Winter Skincare Tips: सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. ठंडी हवा की वजह से त्वचा से नमी गायब हो जाती है. अक्सर त्वचा खुरदरी और फटी नजर आने लगती है.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-26 at 16.18.40_166674a2

Winter Skincare Tips

Winter Skincare Tips: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में हर कोई सबसे सुंदर दिखना चाहता है. अगर आपके यहां भी किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी है और आप दुल्हन की तरह जैसा निखार पाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. ठंडी हवा की वजह से त्वचा से नमी गायब हो जाती है. अक्सर त्वचा खुरदरी और फटी नजर आने लगती है. इस समस्या से निपटने के लिए और फ्री में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप रात को सोने से पहले (Night Skincare Tips) चेहरे पर कुछ खास ऑयल लगा सकते हैं. ये ऑयल आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं. रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर ये ऑयल (Oils for Glowing Skin) लगाना ड्राई स्किन के लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

सर्दियों में चेहरे के लिए बेस्ट ऑयल (Best Facial Oils)

बादाम का तेल

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप बादाम का तेल लगा सकते हैं. विटामिन-ई से भरपूर होता है. ये त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है. यह डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है.

जैतून का तेल

दुल्हन जैसा निखार पाने के लिए आप जैतून का तेल लगाएं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई होता है जो त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे स्वस्थ रखता है. यह त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है.

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. यह एक्ने और मुहांसों को कम करने में भी मदद करता है.

आर्गेन ऑयल

आर्गेन ऑयल में विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं. यह त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है.

एवोकाडो ऑयल

एवोकाडो ऑयल में विटामिन-ई, डी और ए होता है, जो त्वचा को पोषण देते हैं. यह त्वचा को सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से बचाता है और उसे मजबूत बनाता है.

ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?

रात को सोने से पहले- रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके थोड़ा-सा ऑयल लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें.
पैच टेस्ट- किसी भी नए ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
कम मात्रा में- ज्यादा ऑयल लगाने से त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस हो सकती है. इसलिए थोड़ी सी मात्रा में ही ऑयल का इस्तेमाल करें.
कॉम्बीनेशन स्किन- अगर आपकी स्किन कॉम्बीनेशन स्किन है, तो आप ऑयल को केवल ड्राई हिस्सों पर लगा सकते हैं.
ऑयली स्किन- अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो चेहरे पर ऑयल का इस्तेमाल न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी से पहले 7 दिन वजन घटाने का अचूक उपाय, 5 तरह के डिटॉक्स वॉटर से गारंटी से होगा वेट लॉस

 

face oils for soft skin natural oils for glowing skin skincare oils Winter beauty tips Best Facial Oils Winter Skincare Tips How to make skin glowing in winters
      
Advertisment