/newsnation/media/media_files/DJvvcO8fh2UlzzxHrdOC.jpg)
Money Plant Caring Tips
/newsnation/media/media_files/jVbuHOjxIW8W5XRMfw7q.jpg)
क्यों सूख जाता है मनी प्लांट
मनी प्लांट को इनडोर और आउटडोर दोनों में आसानी से लगाया जा सकता है. मनी प्लांट के पेड़ को जमीन और पानी दोनों में उगाया जा सकता है. कई बार इसको धूप और सही से पानी नहीं मिल पाने के कारण सूख जाता है.
/newsnation/media/media_files/NMNudSekNwy7Hu2YlUvS.jpg)
ज्यादा मात्रा में पानी न डालें
मनी प्लांट के पौधे को वैसे तो ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, कई बार कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इसमें पानी ज्यादा मात्रा में डाल देते हैं. घर में और घर के बाहर लगाए गए मनी प्लांट को अलग-अलग तरीके से केयर किया जाता है.
/newsnation/media/media_files/rSvHoBOTmSzurZJBrGKg.jpg)
10 से 15 दिन में बदलें पानी
अगर यह घर के अंदर गमले में लगा हो तो उसमें पानी तभी देना चाहिए, जब उसके ऊपर की मिट्टी एक इंच सूखी हो. अगर आप मनीप्लांट को बोतल में लगाए हों तो इसके पानी को 10 से 15 दिन में बदल लें.
/newsnation/media/media_files/LKjjxaaAJEuMPFbS4NY3.jpg)
तेज धूप में रखने से बचे
मनी प्लांट के पौधे को रोज-रोज धूप की जरूरत नहीं होती है. इसको ऐसे जगह पर नहीं रखना चाहिए, जहां सुबह-शाह धूप आता हो. रोज-रोज धूप में रखने से यह खराब हो जाता है. एक सप्ताह में एक बार एक घंटे के लिए आप इसको सुबह के समय धूप में रख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/Oe0XczkeF4wCEWOBe8RC.jpg)
हर तीन माह बाद खाद डालें
मनी प्लांट के पौधों को लगाते समय जो खाद आप डालते हैं, वह आराम से करीब तीन माह तक चला जाता है. इसको ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती है.
/newsnation/media/media_files/kC5zIsanhldtY9cDWZXi.jpg)
गोबर की खाद का इस्तेमाल
तीन माह बाद अगर आप इसकी गुड़ाई कर रहे हैं तो एक बार खाद जरूर डाल दें. इसमें आप गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इसके लिए काफी बढ़िया होता है.