गुलाब की पंखुडियों से करें स्किन केयर, चेहरे पर आए निखार को देख सहेलियां पूछेंगी राज

Skin Care Tips: गुलाब न केवल देखने में सुंदर लगता है बल्कि इसकी खुशबू भी लोगों को बहुत पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है इसको आप स्किन केयर का हिस्सा भी बना सकती हैं.

Skin Care Tips: गुलाब न केवल देखने में सुंदर लगता है बल्कि इसकी खुशबू भी लोगों को बहुत पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है इसको आप स्किन केयर का हिस्सा भी बना सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
skin care

skin care Photograph: (news nation)

Skin Care Tips: चेहरे पर नूर लाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. हेल्दी खानपान से लेकर स्किन केयर को लाइफ का हिस्सा बनाते हैं. यूं तो मार्केट में स्किन ब्राइटनिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं. लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से कई लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में आप घर भी कुछ आसान से उपाय अपनाकर चेहरे पर निखार ला सकती हैं. इसके लिए आप गुलाब के फूल की पंखुड़‍ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment

गुलाब न केवल देखने में सुंदर लगता है बल्कि इसकी खुशबू भी लोगों को बहुत पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है इसको आप  स्किन केयर का हिस्सा भी बना सकती हैं. गुलाब की पंखुड़ियों से आप फेस पैक, स्क्रब और फेस मिस्ट बना सकती हैं. आइए जानते हैं इसे तैयार करने का आसान तरीका. 

गुलाब की पंखुड़ियों से कैसे बनाएं फेस पैक? (Rose petals face pack) 

चेहरे पर नेचुरली ब्राइटनिंग लाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बना सकती हैं. 

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

मुट्ठी भर ताजी गुलाब की पंखुड़ियां
एक चम्मच दही
एक चम्मच शहद

फेस पैक बनाने का आसान तरीका

फेस पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें.
इसमें दही व शहद डालकर मिक्स करें.
स्किन अगर ऑयली है तो दही की जगह बेसन का इस्तेमाल करें.
अब अपनी स्किन को साफ करके इस मास्क को लगाएं.
इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.

गुलाब की पंखुड़ियों व चीनी से बनाएं स्क्रब

चेहरे से डेड स्किन को हटाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों और चीनी से आप स्क्रब तैयार कर सकती हैं. 

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

मुट्ठी भर गुलाब की पंखुड़ियां
एक चम्मच चीनी
एक चम्मच नारियल तेल

घर पर स्क्रब कैसे बनाएं?

गुलाब की पंखुड़ियों को कुचल लें.
इसमें चीनी और नारियल तेल डालकर मिक्स करें.
स्क्रब तैयार है. इसे हल्के हाथों से मसाज करें.
लास्ट में पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें.

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस मिस्ट (face mist with rose petals)

चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप घर पर केमिकल फ्री फेस मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं. 

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

पानी और मुट्ठी भर गुलाब की पंखुड़ियां.

फेस मिस्ट बनाने का आसान तरीका

ताजी गुलाब की पंखुड़ियां लें.
पानी में तब तक उबालें जब तक उनका रंग न निकल जाए.
पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:अच्छा लेडीज बैग कैसे खरीदें? शॉपिंग के समय इन टिप्स को करें फॉलो

Skin Care Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Rose face pack Rose face mist Rose scrub
Advertisment