/newsnation/media/media_files/2025/01/17/2stECBNQJrbJI9CAgwG8.jpeg)
Harsha Richhariya hairstyle
Viral Sadhvi Harsha Richhariya : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh)में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.आए दिन महाकुंभ के कोई न कोई फोटोज या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी से लेकर IIT वाले बाबा की तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ में वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने यूं तो अब ‘सबसे सुंदर साध्वी’ टैग के मिलने पर आपत्ति जताई है. लेकिन उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी हर्षा की तरह 'जटाएं' (Harsha Richhariya hairstyle)बनाना चाहते हैं तो यहां हम घर बैठे 'ड्रेडलॉक' बनाने का सबसे आसान तरीका (How to make dreadlocks)लेकर आए हैं.
घर पर ड्रेडलॉक्स कैसे बनाएं? (How to make dreadlocks at home)
- हर्षा रिछारिया की तरह जटाएं (ड्रेडलॉक्स) बनाने के लिए सबसे पहले शैम्पू करें. बालों को अच्छी तरह से सुखाएं. कंघी की मदद से बालों को अलग-अलग सेक्शन में बांटे.
- एक-एक करके हर सेक्शन को संभालें. अब बालों के सेक्शन पर बैंड लगाएं. इसके बाद फिर बालों को स्कैल्प पर सीधा खींचते हुए पीछे की तरफ लाएं.
- अब एक-एक करके स्कैल्प के पास जड़ों से शुरू करते हुए बालों को वापस करें. इसे रिपीट करें जब तक कि हर एक सेक्शन पर डेड कॉम्बिंग और बैक कॉम्बिंग पूरी न हो जाए.
- बालों को धीरे-धीरे मोड़ना शुरू करें. बालों के सेक्शन के सिरे को पकड़ें और अपनी हथेली की मदद से बालों की पूरी लम्बाई तक रोल करें.
अब अपने बालों को तीन भागों में बांटें. हर सेक्शन की सावधानीपूर्वक चोटी करें. बालों के अंतिम छोर को एक रबर बैंड या पिन की मदद से सुरक्षित करें. - अगर कुछ बाल बाहर निकल आए हो तो उन्हें पास के किसी ड्रेड्स के साथ मिला दें. इससे आपका हेयरस्टाइल और भी व्यवस्थित दिखेगा.
ड्रेडलॉक को सुरक्षित रखने के लिए ड्रेड हुक और अन्य चीजों का इस्तेमाल करें.
बहुत जल्दी ड्रेडलॉक कैसे बनाएं?
अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो वैक्स की मदद लें. हथेली पर थोड़ी मात्रा में ड्रेड वैक्स लें और बालों पर रब करें. इस प्रोसेस को हर सेक्शन पर दोहराएं. ड्रेडलॉक्स की मजबूती के लिए तेल मालिश और हाइड्रेशन बहुत जरूरी हैं. नारियल तेल या जैतून के तेल से बालों की मालिश करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: आईवीएफ से मां बनने की आखिरी उम्र! गायनेकोलॉजिस्ट से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव