/newsnation/media/media_files/2025/03/04/rdS67ZBODSjACumCbvGA.jpeg)
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/ToWxVSVZ1LLFq6McH7Gu.jpeg)
यह शैम्पू बालों को टूटने से रोकता है. स्कैल्प की खुजली को कम करता है. साथ ही बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/gimeoHTg6ODAMfuCktZY.jpeg)
कई लोगों को डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली की समस्या रहती है. ऐसे लोगों में ज्यादातर बाल टूटने की समस्या देखने को मिलती है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/DMYSqyiabAMCNZw39Z2y.jpeg)
यूं तो बाजार में हेयर फॉल रोकने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन ये हमेशा असरदार नहीं होते और इनमें केमिकल्स के कारण साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/1pYZbnNwmhtbhooDprt4.jpeg)
चावल के पानी से आप प्राकृतिक तरीके से शैम्पू बना सकते हैं.यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन्स, प्रोटीन और एमिनो एसिड होते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/5561KbdnrKl1F7ltYlSD.jpeg)
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
चावल का पानी, आंवला पाउडर, रीठा पाउडर, शिकाकाई पाउडर और टी ट्री ऑयल जैसी सरल सामग्री से आप आसानी से घर पर शैम्पू बना सकते हैं. इनका मॉम्बिनेशन बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/t7XwEH1Bwy2JAAzaqdy4.jpeg)
चावल के पानी से शैंपू कैसे बनाएं?
चावल को 15 से 20 मिनट तक भिगोकर उसका पानी निकालें. इस पानी को 48 से 56 घंटे तक ढककर रखें. फिर इसमें आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर मिलाकर एक रात तक लोहे के बर्तन में रखें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/Q29dP6lNyQrcJtkblacB.jpeg)
शैम्पू में मिलाएं ये चीज
सुबह इस मिश्रण को अच्छे से उबाल लें और फिर इसमें टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस तरह से आपका घर का शैम्पू तैयार हो जाएगा.