Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर कैसा मेकअप करें? रेड ड्रेस के साथ लगाएं ये लिपस्टिक

Makeup Tips for Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर अधिकांश लड़कियां लाल की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. आइए जानते हैं इस ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करें और कैसी लिपस्टिक का चुनाव करें.

Makeup Tips for Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर अधिकांश लड़कियां लाल की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. आइए जानते हैं इस ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करें और कैसी लिपस्टिक का चुनाव करें.

author-image
Neha Singh
New Update
Makeup Tips for Valentine Day

Makeup Tips for Valentine Day Photograph: (news nation)

Makeup Tips for Valentine Day: प्यार के सप्ताह यानि वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को आने में महज कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. ऐसे में कपल्स अपने-अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट करने की तैयारी करने में जुटे हुए हैं. इस दिन कोई डेट पर जाता है तो कोई रोमांटिक जगह पर एक-दूसरे साथ अकेले समय बिताना पसंद करता है. प्यार के मामले में लाल रंग को काफी महत्व दिया जाता है. क्योंकि रेड कलर को प्यार का प्रतीक बताया जाता है. इस दिन अधिकांश लड़कियां लाल की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. ड्रेस के साथ मेकअप और खासतौर पर लिपस्टिक आपके लुक को और भी आकर्षक बनाती है. वैलेंटाइन डे पर कैसा मेकअप करें और लाल रंग की ड्रेस के साथ कैसी लिपस्टिक लगाएं? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

लिपस्टिक का चुनाव कैसे करें?

Advertisment

रेड ड्रेस के साथ लिपस्टिक चुनते समय यह ध्यान रखें कि आपका लुक बैलेंस्ड और क्लासी दिखे. क्योंकि इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है. हम यहां आपको कुछ रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लाल ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे. 

न्यूड लिपस्टिक 

वैलेंटाइन डे पर अगर आप सटल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो न्यूड लिपस्टिक का चुनाव करें. इसके अलावा पीच या ब्राउनिश में न्यूड लिपस्टिक लगा सकती हैं. 

वाइन या बरगंडी

अगर आप लाल लिपस्टिक नहीं लगाना चाहती हैं तो अन्य गहरे रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इन रंगों में मरून, बरगंडी, या प्लम शेड आपको डिफरेंट और रिच लुक देंगे. शाम के इवेंट्स के लिए यह कलर परफेक्ट रहेंगे. 

रेड लिपस्टिक 

रेड ड्रेस में अगर आप क्लासिक और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो ड्रेस से मिलता-जुलता रेड शेड लगाएं. इसमें आपको रूबी रेड, ब्राइट रेड, चेरी रेड, डीप रेड जैसे कई शेड्स मिल जाएंगे. 

आई मेकअप 

ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन या ब्रॉन्ज आईशैडो के साथ स्मोकी आई मेकअप करें. ड्रेमेटिक लुक चाहती हैं तो ब्लैक और ब्राउन शेड का स्मोकी आई लुक अपनाएं और लैशेज लगाएं.   लाल ड्रेस के साथ आई मेकअप का चुनाव लिपस्टिक और ओवरऑल लुक के अनुसार करें.
जैसे कि न्यूड या हल्के ब्राउन आईशैडो के साथ मस्कारा और विंग्ड आईलाइनर लगाएं.

इस बात का रखें ध्यान

लाल रंग की ड्रेस के साथ फेस को ज्यादा मैट या ज्यादा ग्लॉसी न बनाएं.  
अगर लिपस्टिक बोल्ड है तो अपने आई मेकअप हल्का रखें.
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें ताकि लुक परफेक्ट दिखे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Manicure at Home: घर में ब्यूटी पार्लर जैसा मैनीक्योर कैसे करें, क्या है आसान और सस्ता तरीका?

Valentine day 2025 How to do makeup on Valentine Day Lipstick Shades for Red Dress how to make boyfriend happy
Advertisment