पुरानी Floral Saree से बनवाएं खूबसूरत लहंगे, कम बजट में यहां से ले आइडिया

Saree Reuse: फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है. ऐसे में महिलाओं का पुराने कपड़े पहनने का मन नहीं करता है. आइए जानें इसके बारे में.

Saree Reuse: फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है. ऐसे में महिलाओं का पुराने कपड़े पहनने का मन नहीं करता है. आइए जानें इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Floral Print Lehenga By Old Saree (1)

Floral Print Lehenga By Old Saree Photograph: (news nation)

Saree Reuse: फ्लोरल प्रिंट साड़ी हमेशा फैशन में रहती हैं. समर के दिनों में फ्लोरल प्रिंट को साड़ी, सूट और ड्रेस में खूब पसंद किया जाता है. अगर आपके पास कोई ऐसी साड़ी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है लेकिन आप उसे कई बार पहन चुकी हैं तो उसे हटाने के बजाए आप साड़ी को रियूज कर सकती हैं. समर में गॉर्जियस दिखने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी से अपने लिए लहंगा तैयार करवा सकती हैं. इससे न केवल आपको रिफ्रेशिंग लुक मिलेगा बल्कि आप साड़ी को सही जगह इस्तेमाल में ला पाएंगी. फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है. ऐसे में महिलाओं का पुराने कपड़े पहनने का मन नहीं करता है. ऐसी स्थिति में अलमारी में रखे-रखे बेकार होने से अच्छा है आप साड़ी से लहंगा तैयार करवा लें. 

Advertisment

सिल्क हाई फ्लेयर फ्लोरल प्रिंट लहंगा (Silk High Flared Floral Print Lehenga)

Silk High Flared Floral Print Lehenga

आपके पास अगर कोई सिल्क फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी है तो आप उससे लहंगा बनवा सकती हैं. इस लहंगे को आप वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं. इसको यूनिक बनाने के लिए आप लहंगे के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें. साथ में जॉर्जेट दुपट्टा कैरी करें. फुल स्लीव्स ब्लाउज भी इसके साथ पहना जा सकता है. 

प्लेट्स वाला लहंगा (pleated Floral Print Lehenga)

pleated Floral Print Lehenga

लड़कियों के लिए प्लेट्स वाला फ्लोरल लहंगा बेस्ट रहता है. इससे उनको काफी स्टाइलिश लुक मिलता है. इन्हें पहनकर आप स्मार्ट नजर आएंगी. आपके पास कोई भी फ्लोरल प्रिंट साड़ी है तो आप उससे ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं. इसको टेलर आसानी से तैयार कर सकता है. लहंगे में फ्रिल डिजाइन जरूर रखें. इसके साथ आप कोई भी सिल्वर रंग का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. रफल दुपट्टा इसके साथ ज्यादा अच्छा लगेगा. 

कैन कैन फ्लोरल प्रिंट लहंगा (Can Can Floral Print Lehenga)

Can Can Floral Print Lehenga

आपको हैवी लुक वाला लहंगा चाहिए तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी से आप कैन कैन फ्लोरल प्रिंट लहंगा बनवा सकती हैं. इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाली पुरानी साड़ी से लहंगा बनवाकर उसमें नीचे की ओर ब्रॉड बॉर्डर लगवाना होगा. इसमें कैन कैन का इस्तेमाल करें. इससे आपके लहंगे को हैवी लुक मिलेगा. इस तरह के लहंगे के साथ आप स्लीव लेस ब्लाउज बनवाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: कराची वर्क सूट में आपको देखते ही लोग कहेंगे Wow! फैशन ट्रेंड में छाए ये लेटेस्ट डिजाइन

Floral Print Lehenga By Old Saree fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips latest Fashion News in hindi
Advertisment