/newsnation/media/media_files/7Bro9PRlb5zJMbiGebRI.jpg)
how to look slim
/newsnation/media/media_files/jW6zcP7oPtnofPEuaLYz.jpg)
डार्क रंग के कपड़े पहनें
डार्क रंग के कपड़े पहनने से आपका शेप बेहतर दिखेगा. आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन, मरून आदि रंग के कपड़े चुन सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/Rx7hVaDXZDch2pYyHBGr.jpg)
फिटिंग वाले ड्रेस का करें चुनाव
कपड़े चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपने, जो कपड़े पहने हैं, वो ज्यादा ढीले ना हों और ना ही अधिक टाइट. आप जो भी ड्रेस पहनें उसकी अच्छी फिटिंग हो तो आप स्लिम दिखेंगी.
/newsnation/media/media_files/ngfwRUTDuP9rKTEvgV0o.jpg)
अधिक कॉन्ट्रास्ट कपड़े पहनने से बचें
एक रंग के कपड़े पहनकर आप पतली दिख सकती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक ही रंग का टॉप और बॉटम ड्रेस कैरी करें.
/newsnation/media/media_files/qlnfeoZ54GQbIviUByCh.jpg)
बड़े प्रिंट से करें तौबा
अगर आप बड़े प्रिंट वाले कपड़े पहनेंगी, तो ये आपको अधिक चौड़ा और विशाल दिखा सकता है. बेहतर है कि आप छोटे प्रिंट वाले ड्रेस पहनें.
/newsnation/media/media_files/A5Y78OdynD8CNJ1MEBKf.jpg)
हाइट के हिसाब से चुनें ड्रेस
अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप घुटनों से नीचे तक का ड्रेस पहनें, लेकिन अगर आपका वजन अधिक है, तो अधिक लॉन्ग ड्रेस पहनने से बचें. छोटे हाइट के लोगों को तो बिल्कुल फुल लेंथ लेयर्ड ड्रेस नहीं कैरी करना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/p3N0zcP8mnhORFubSxqY.jpg)
वर्टिकल लाइन वाली ड्रेस
वर्टिकल लाइन्स वाले कपड़े आपको स्लिम लुक देता है, इसलिए कभी भी क्रॉस चेक या हॉरिजेंटल लाइन वाले ड्रेस ना पहनें. ऐसे ड्रेस आपको अधिक मोटा दिखाएगा.
/newsnation/media/media_files/Z1zgREuG2vsmZKoMIPhL.jpg)
वीनेक ड्रेस दिखाएगी स्लिम
अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो उन ड्रेस को चुनें जिनका नेक वी शेप का हो. ऐसे कपड़े आपके लुक को अट्रैक्टिव और स्लिम बनाते हैं.