/newsnation/media/media_files/2024/11/18/ugulTTrcN1oXGcAGSyuG.jpeg)
ROSE PLANT CARE
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/GrcI1bZuVsSaUJO7GQW0.jpeg)
सर्दियों में हरा-भरा दिखेगा गुलाब का पौधा
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे गुलाब का फूल पसंद न हो. ऐसे में अगर आपको भी गुलाब का फूल पसंद है, तो आज हम आपको इसके केयर करने के बारे में बताएंगे. इन टिप्स को फॉलो करने से आपके गमले हमेशा फूलों से भरे रहेंगे.
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/xVIdoqgaPRZCMtqpxXb2.jpeg)
कैसे करें गुलाब के पौधे का देखभाल?
अगर आपके घर के गमले में गुलाब का पौधा लगा है तो उसकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. अगर सही से केयर न की जाए, तो गुलाब का पौधा सर्दियों में सूख जाता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/ppP57KjtBHYH6537QZpN.jpeg)
वर्मी कंपोस्ट जरूर डालें
गुलाब के गमले में समय-समय पर मिट्टी को बदलते रहें. भुरभुरी मिट्टी गुलाब के पौधे के लिए ज्यादा फायदेमंद होती हैं. मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट को एक निश्चित समय पर पौधे के जड़ों में डालते रहें. कंपोस्ट डालने से पौधे को पोषण मिलता है, जिससे आपके गमले में सुंदर गुलाब के फूलों की लड़ियां लगी रहेंगी.
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/9fSsH6dyDamtoZTfusS6.jpeg)
गुलाब के पौधे के आसपास उगाएं ये चीज
आपके घर में अगर गुलाब का पौधा है तो उसकी जड़ों के आसपास घास की परत जरूर उगाएं. ऐसा करने से पौधे के जड़ में नमी बनी रहती है और खरपतवार भी नहीं उगते.
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/e26Valof3Atx75eyMe9T.jpeg)
कैसे करें गुलाब के पौधे का देखभाल?
अगर आपके घर के गमले में गुलाब का पौधा लगा है तो उसकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. अगर सही से केयर न की जाए, तो गुलाब का पौधा सर्दियों में सूख जाता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/eoVp3ZAx4xxoAr1wbrs0.jpeg)
क्या है गुलाब के पौधे में पानी डालने का सही समय?
गुलाब के पौधे की जड़ों में रोजाना पानी डालें. पानी डालने का समय फिक्स कर लें . गमले की छमता के अनुसार ही पानी डाले और मिट्टी गीली न होने दें, बल्कि जड़ों में नमी बनी रहने दें. पौधों के पत्तियों पर पानी न डालें. ऐसा करने से पौधे गलने लगते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/18/42F9yp9JY4mLYdXDeqVi.jpeg)
मुरझाए फूलों की छटाई जरूरी
गुलाब के पौधे की समय-समय पर छटाई बेहद जरूरी होता है. अगर आपके पौधे में मुरझाए हुए गुलाब के फूल हैं, तो उसे फौरन तोड़ कर हटा दें.