Dussehra Outfits: आज देशभर में दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. आज समूचे भारत में जगह-जगह रावण दहन होगा. हिंदू धर्म में इस त्योहार का एक विशेष महत्व है. इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का संहार किया था. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी शाम को दशहरा महोत्सव में जाने वाली हैं और समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहने तो ये खबर आपके लिए है. आज के दिन आप 'टीवी की मां सीता' की तरह तैयार हो सकती हैं. इससे आपको बिल्कुल यूनिक लुक मिलेगा.
दीपिका की तरह आउटफिट करें ट्राय
हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. घरों से लेकर मंदिरों में इस दिन पूजा होती है. महिलाएं खास कर इस दिन पारंपरिक परिधान पहनती हैं. अगर आप भी इस दिन कुछ अलग दिखना चाहती हैं यहां बताए आउटफिट को ट्राय कर सकती हैं. टीवी की मां सीता यानी दीपिका चिखलिया को आप भी जानती ही होंगी. ऐसे में इस दिन आप उनकी तरह दिख सकती हैं.
पीली साड़ी में दिखेंगी खूबसूरत
पीली रंग शुद्ध और सात्विक को दर्शाता है. ऐसे में आप पीले रंग की साड़ी को पहन सकती हैं. पीला रंग खुशी और उत्साह को भी दर्शाता है. इस खास मौके के लिए आप बार्डर वाली साड़ी को चुन सकते हैं. पीला रंग पूजा-पाठ के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस दिन आप पीली कढ़ाई वाली साड़ी पहन सकती हैं. इस पर आप मोती की माला पहन सकती हैं, जो आपके लुक को और खूबसूरत बनाएगा.
बॉर्डर वाली लाल साड़ी
लाल रंग शुभता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में दशहरा के दिन आप इस रंग का चुनाव कर सकती हैं. दशहरा के दिन महिलाएं अपने घरों में पूजा पाठ करती हैं. ऐसे में आप लाल साड़ी का चुनाव कर सकते हैं. लाल रंग पूजा में पहनना काफी शुभ होता है. इस दिन आप बॉर्डर वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं. अगर बॉर्डर में सुनहरा रंग भी मिक्स हो तो यह खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ में ट्राई करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड साड़ियां, देखते ही रह जाएंगे पिया