New Year Party में सबसे ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस दिखने के लिए ऐसे हो तैयार
नए साल पर पार्टी करने के लिए सभी तैयार हैं. ऐसे में अगर आप पार्टी में सबसे ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं.
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो प्राइमर जरूर लगाएं. इससे मेकअप अच्छे तरीके से सेट रहेगा.
2/5
फ्लोलेस बेस
अगर आप पार्टी में फ्लॉलेस लुक पाना चाहती हैं तो उसके लिए एक अच्छा फाउंडेशन या BB क्रीम जरूर लगाएं. इसके साथ आप हल्का मेकअप कैरी कर सकती हैं.
3/5
हाइलाइटर और कंसीलर
पार्टी के लिए तैयार होते समय हमेशा हाइलाइटर और कंसीलर का यूज करें. इससे चेहरे के दाग-धब्बे और आंखों के नीचे के डार्क सर्कल छुप जाएंगे. चेहरे पर चमक आएगी.
Advertisment
4/5
आई मेकअप
पार्टी में आई मेकअप बहुत जरूरी होता है. शैडो, मस्कारा और आईलाइनर लगाकर अपनी आंखों को आकर्षक बनाएं. ग्लिटर या स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं.
5/5
लिप मेकअप
पार्टी में तैयार होते समय रेड, पिंक या न्यूड शेड्स के लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें. अपनी ड्रेस के अनुसार ही पार्टी में लिपस्टिक लगाएं.