Advertisment

न जी हुज़ूरी.. न ज्यादा मेहनत.. बस आजमाएं ये 5 तरकीबें, मिलेगा प्रमोशन फटाफट

बेइंताहा मेहनत के बावजूद नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा? घंटों ओवरटाइम, वर्क प्रेशर के बावजूद भी बॉस इंप्रेस नहीं हो रहा? कोई बात नहीं.. आज इस खबर में आप जानेंगे कि, आखिर कैसे जल्दी जॉब प्रमोशन हासिल करें, सैलरी बढ़ाएं और ऑफिस टाइम को कैसे मैनेज करें? 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
promotion tips
Advertisment

Promotion Tips: बेइंताहा मेहनत के बावजूद नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा? घंटों ओवरटाइम, वर्क प्रेशर के बावजूद भी बॉस इंप्रेस नहीं हो रहा? कोई बात नहीं.. आज इस खबर में आप जानेंगे कि, आखिर कैसे जल्दी जॉब प्रमोशन हासिल करें, सैलरी बढ़ाएं और ऑफिस टाइम को कैसे मैनेज करें? 

दरअसल प्रमोशन के लिए परेशान होना आम बात है. ये आपके साथ-मेरे साथ-सबके साथ होता है, लेकिन इसे जल्द और आसानी से पाने की भी तरकीब है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं जल्द ही सफलता पाना, तो इन चीजों पर गौर करें:
 
1. स्वार्थी ना बनें: अपने प्रमोशन के लिए सबसे पहले इस बात को समझें कि, क्या आपका काम वाकई उस काबिल है? केवल प्रमोशन के लिए काम न करें, बल्कि अपने काम को बेहतर बनाने के लिए काम करें. प्रमोशन आपको कुछ वक्त के लिए कामयाबी का एहसास कराएगा, बल्कि मेहनत हमेशा आपके साथ रहेगी. 

2. कॉम्पिटिशन में ग्रो करें: सबसे पहले उसे तलाशें, जो आप से ज्यादा स्मार्ट है और काम में योग्य हैं. फिर कोशिश करें कि, उनके कौशलों को सीखें.. उनसे बात करें और उनकी मदद लें. 

3. कॉन्टैक्ट बनाएं: कोशिश करें कि, अपने ऑफिस में बड़े अधिकारी के साथ अच्छे कॉन्टैक्ट बनाएं. ये आपकी प्रमोशन की संभावनाओं को फौरन बढ़ा देगी. 

4. इमानदारी और बेहतर विजन:  चाहे परिस्तिथि कैसी भी हो, अपने मूल्यों, नैतिकता और ईमानदारी से कभी समझौता न करें, ताकि लोगों के जहन में आपकी तस्वीर एक सच्चे और अच्चे व्यक्ति के तौर पर उभरेगी, जिससे आपको प्रमोशन मिलने की संभवानाएं बढ़ेंगी. 

5. सही वक्त देखकर इस बारे में बात करें: अगर आपको ऐसा लगे कि, आपके प्रमोशन की प्रक्रिया को लेकर कुछ परेशानियां पेश आ रही हैं, तो अपने सीनियर्स या मैनेजर्स के साथ खुलकर बात करें.

promotion
Advertisment
Advertisment
Advertisment