90% लोग खाते हैं गलत तरीके से गाजर, डायटीशियन से जानें सही तरीका

Benefits of eating carrots: रोजाना गाजर खाने से न केवल आंखों की रोशनी बढ़ती है बल्कि इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होत है. त्वचा को दुरुस्त रखने से लेकर पाचन को बेहतर बनाने में भी गाजर फायदेमंद होती है.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-11 at 3.48.41 PM

Benefits of eating carrots

Benefits of eating carrots: गाजर में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. रोजाना गाजर खाने से न केवल आंखों की रोशनी बढ़ती है बल्कि इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होत है. त्वचा को दुरुस्त रखने से लेकर पाचन को बेहतर बनाने में भी गाजर फायदेमंद होती है. रखने और शरीर को फ्री-रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 90% लोग गलत तरीके से गाजर खाते हैं. इस वजह से उन्हें उतने फायदे नहीं मिल पाते हैं, जितने मिलने चाहिए.आइए डायटीशियन भावेश गुप्ता से जानते हैं कैसे खाएं गाजर.

Advertisment

आप गलत तरीके से खा रहे गाजर

डायटीशियन के अनुसार ज्यादातर लोग गाजर को गलत तरीके से खाते हैं. आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग गाजर को कच्चा या सलाद के रूप में खाते हैं या फिर गाजर का जूस पीते हैं. इस तरह खाने से आपको गाजर में मौजूद विटामिन A नहीं मिलता है.

गाजर खाने का सही तरीका

डायटीशियन के अनुसार गाजर को का सेवन हमेशा तेल या घी के साथ खाने किया जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इनके साथ खाने से गाजर में मौजूद विटामिन ए का इसका अवशोषण ज्यादा बेहतर तरीके से होता है.

गाजर की सब्जी बेहतरीन ऑप्शन 

गाजर की सब्जी खाना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. आप गाजर की सब्जी बना सकते हैं. गाजर के फायदे लेने का यह बढ़िया तरीका है. दूसरा तरीका यह है कि आप गाजर को थोड़े से तेल में सॉटै करके भी खा सकते हैं. इसके पकार खाने से विटामिन ए अच्छी तरह अवशोषित होता है.

गाजर खाने के फायदे

एंटीऑक्सीडेंट्स: शरीर को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं.
गाजर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स : यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मददगार है.
विटामिन ए : आंखों की रोशनी और त्वचा के लिए फायदेमंद.
विटामिन सी: इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार.
फाइबर: पाचन को दुरुस्त रखता है और वेट मैनेजमेंट में सहायक.
पोटेशियम: हार्ट हेल्थ और ब्लड प्रेशर को संतुलित करता है.
लो-कैलोरी : लो-कैलोरी और फाइबर गाजर वजन घटाने में मदद करता है.
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Bad Cholestero: 1 महीने में कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें? दिल की बीमारी से बचने के लिए रोजाना खाएं ये 7 चीजें

Benefits Of Eating Carrots गाजर खाने का सही तरीका क्या है गाजर खाने के फायदे What are the benefits of eating carrots
      
Advertisment