/newsnation/media/media_files/pykWsf4kAX58wwQDkEIh.jpg)
how to clean yellow bathroom tiles
/newsnation/media/media_files/pxLtpjaCFPxvSa12TOQZ.jpg)
यहां हम बात कर रहे हैं टमाटर की. इसके इस्तेमाल से आप पीले टाइल्स को साफ कर चमका सकती हैं. क्योंकि टमाटर में सबसे पहले बनाएं पेस्ट
/newsnation/media/media_files/dmoubpfMZUF3syUwdPmy.jpg)
टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए, फिर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लीजिए. ध्यान रहे कि पेस्ट बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए, नहीं तो टाइल्स में लगाने पर परेशानी होगी. इसलिए थोड़ा गाढ़ा पेस्ट की बनाएं.
/newsnation/media/media_files/p1RbHawM44QTmNgjOdOG.jpg)
अब आपको पीले दाग वाले एरिया पर इसे लगाना होगा. इस पेस्ट को कुछ देर के लिए फर्श पर लगाकर छोड़ दीजिए. अब पेस्ट को हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कीजिए और रब करते-करते पानी से टाइल्स धो दीजिए.
/newsnation/media/media_files/J2vv8lVzECTCcbqWulfZ.jpg)
वैसे टमाटर की मदद से टाइल्स के पीलपन को आराम से हटाया जा सकता है लेकिन तेल या फिर ग्रीस के दाग को साफ करने के लिए ये तरीका काम में नहीं आएगा. वहीं आपको टमाटर के पेस्ट को मार्बल और ग्रेनाइट जैसे पत्थरों पर लगाने से बचना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/6Unc0HjYuB5Ki4LFQg8b.jpg)
टमाटर की ट्रिक के अलावा विनेगर, बेकिंग पाउडर और सिट्रस फ्रूट्स भी बाथरूम के फर्श को साफ करने के लिए काम आते हैं. एसिडिट नेचर वाली इन नेचुरल चीजें को क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/XlJuWP9A3qBSfi25rnMS.jpg)
हालांकि नेचुरल तरीके आपके ज्यादा गंदे बाथरूम टाइल्स के लिए प्रभावी नहीं होते हैं तो आप बाजार से थोड़ा हार्ड क्लीनर भी यूज कर सकती हैं.