बॉस से करवाना चाहते हैं पैरवी, तो ऑफिस में इन बातों का रखें ध्यान

ऑफिस में हर कोई अच्छे से काम करता है. वहीं हर कोई उम्मीद करता है कि उनके बॉस उनके काम की तारीफ करें. लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जिनकी काम के अलावा भी तारीफ होती है.

ऑफिस में हर कोई अच्छे से काम करता है. वहीं हर कोई उम्मीद करता है कि उनके बॉस उनके काम की तारीफ करें. लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जिनकी काम के अलावा भी तारीफ होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बॉस

बॉस Photograph: (Freepik)

हर इंसान की इच्छा होती है कि उसका प्रमोशन हो और उसका बॉस उसकी तारीफ करें. जिसके लिए लोग बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं ताकि उनके बॉस उनसे खुश रहें, लेकिन कई बार लाख मेहनत के बाद भी उनके बॉस उनसे खुश नहीं होते है.  कर्मचारी वर्क प्रेशर के बीच अच्छा परफॉर्म करना चाहता है ताकि उसका अप्रेजल अच्छा हो और प्रमोशन मिले. लेकिन काम के साथ-साथ ऑफिस रिलेशनशिप पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है. आइए आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिनसे आपका बॉस आपसे खुश हो जाएं और आपकी तारीफ करें.

Advertisment

बॉस और एंप्लॉय का रिश्ता

बॉस और एंप्लॉय का रिश्ता खास होता है. यह आपके काम, विश्वास और बातचीत पर निर्भर होता है. बॉस को खुश रखने के लिए आपको अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है. उनसे खुलकर बात करें, फीडबैक लें, उनका सम्मान करें, जरूरत पड़ने पर बॉस की मदद भी करें. इससे बॉस के साथ पॉजिटिव रिलेशनशिप बनेगी, लेकिन अपनी बाउंड्री भी सेट करके रखें. उनसे कभी अपनी पर्सनल बात शेयर ना करें और ना ही कभी उनसे पर्सनल सवाल पूछें. इससे प्रोफेशनल रिश्ते में खटास पड़ सकती है.

पूरी टीम को साथ लेकर चले

एंप्लॉय काम करता है तो बॉस की भी तरक्की होती है. काम आना बेहद जरूरी है लेकिन काम के साथ व्यवहार भी देखा जाता है. कुछ लोगों को लगता है कि बॉस की चापलूसी करेंगे या उनकी तारीफ करते हुए आगे-पीछे घूमेंगे तो वह इंप्रेस हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है.  हर व्यक्ति को ऑफिस में प्रोफेशनल तरीके से बर्ताव करना चाहिए. कभी किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए. हमेशा नए आइडिया, प्लानिंग और एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार रहना चाहिए. एंप्लॉय को अपनी पूरी टीम को साथ लेकर चलना चाहिए.

कम्यूनिकेशन

हर कोई ऑफिस पॉलिटिक्स के बारे में सुनता ही होगा लेकिन ऊंचे पद पर वही व्यक्ति पहुंचता है जो किसी की बुराई नहीं करता और सच्ची लगन से मेहनत करता है. अक्सर ऑफिस में लोग एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं या बुराई करते हैं. लेकिन यह समय की बर्बादी है. ऑफिस में अच्छा रिलेशनशिप सबसे बनाना है तो गॉसिप करने से बचें और सबसे बात करें. कम्यूनिकेशन अच्छा होगा तो काम करने में दिक्कत नहीं होगी और बॉस भी खुश रहेगा.

ये भी पढ़ें- नाइट शिफ्ट वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकता है फर्टिलिटी पर असर

 

tips for office tips for success in job tips to get promotion in job tips to impress boss in office boss and colleagues in office
      
Advertisment