/newsnation/media/media_files/2024/11/02/ixGM4pAAVjlhbqNNN9Xw.jpg)
बैठकर या खड़े होकर कैसे करना चाहिए ये काम
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/jYwg16hwN4EwJIk04Kqw.jpg)
अक्सर आपने देखा होगा कि किसी को प्यास लगती है तो लोग जल्दबाजी में खड़े होकर पानी गटागट करके पी लेते हैं. क्या आपको मालूम है कि बैठकर पानी पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं? आइए जानते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/7xxTdMo6XvBxrydNeWSy.jpg)
जब आप बैठकर पानी पीते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र स्वस्थ होता है. पानी आपके पाचन तंत्र में नेचुरली रूप से जाता है जिससे पाचन और पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है . पानी धीरे-धीरे गैस्ट्रिक जूस के साथ मिलकर भोजन को पचाने में सहायक होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/j5kbQxmgEYz3xzpLsXqX.jpg)
बैठकर पानी पीने से हमारा शरीर पानी को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है. इससे कोशिकाओं को भी ठीक प्रकार से पानी प्राप्त होती है, जिससे शरीर ठीक प्रकार से काम करता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/qR7v15PWZdRMlqR1IsPu.jpg)
जब आप बैठकर पानी पीते हैं तो आपकी मानसिक स्थिति में भी सुधार होता है यह आपको शांत और आरामदायक महसूस करता है. नर्वस सिस्टम रिलैक्स होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/UACdUpRtaOuCq0PFObtB.jpg)
बैठकर पानी पीने से आप की किडनी स्वस्थ रहती है. दरअसल जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो बिना किसी फिल्ट्रेशन के आपके पेट में पानी तेजी से पहुंचता है. इससे पानी में मौजूद अशुद्धियां मूत्राशय में जमा हो सकती है जो आपकी किडनी को नुकसान पहुंचती है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/UwqXXKEzc9PUOG6BPtdx.jpg)
बैठकर पानी पीने से खून में हानिकारक तत्व नहीं घुलते हैं और खून साफ रहता है.दरअसल बैठकर पानी पीने से रक्त संचार बेहतर होता है. यह हृदय और फेफड़ों के कार्य को संतुलित रखता है जिससे रक्त में अशुद्धियों का स्तर कम होता है. जब रक्त संचार सही तरीके से होता है तो खून साफ और स्वस्थ रहता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/iw1EIh7jyxxJh0GC2win.jpg)
बैठकर पानी पीने से आपकी प्यास भी बुझती है. शरीर ठीक प्रकार से हाइड्रेट होता है.बैठकर पानी पीने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है रक्त प्रवाह को सुचारू बनता है.