रसीले होंठों पर क्या आप भी हैं फिदा? तो पहले ये जान लें कि 1 साल में कितनी किलो लिपस्टिक खा जाती है महिला

लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा होता है. लिपस्टिक महिलाओं को इतनी पसंद है कि मास्क के नीचे भी वे इसे लगाती हैं.फिर भले ही वो किसी और को दिखे नहीं.

लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा होता है. लिपस्टिक महिलाओं को इतनी पसंद है कि मास्क के नीचे भी वे इसे लगाती हैं.फिर भले ही वो किसी और को दिखे नहीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Lipstick

Lipstick Photograph: (Freepik)

लिपस्टिक लगाने का शौक हर महिला को होता है. वहीं महिलाओं के मेकअप में सबसे कॉमन ब्यूटी प्रोडक्ट लिपस्टिक होती है. लेकिन वह ना चाहते हुए भी मुंह के अंदर चली जाती है और महिलाएं लिपस्टिक खा लेती हैं. जिसके बाद महिलाओं को लगता है कि अगर लिपस्टिक पेट में चली भी गई तो क्या ही फर्क पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी पूरी लाइफ में महिलाएं कितनी किलो लिपस्टिक खा जाती हैं. आइए आपको बताते हैं. 

इतने किलो 

Advertisment

अमेरिका में हुई एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया भर की महिलाएं एक साल में औसतन 22 ग्राम  लिपस्टिक खा लेती हैं यानी की एक साल में महिलाएं करीब 0.12 किलो प्लास्टिक खा जाती हैं, जो 0.26 पाउंड के बराबर है. यानी की 3 से 4 किलो लिपस्टिक खा जाती है.

इस तरह खाती हैं लिपस्टिक

ऐसा लिपस्टिक लगाने के बाद खाना-खाने या चाय, पानी, ड्रिंक्स आदि लेने के दौरान होता है. क्योंकि ऐसा करते हुए लिपस्टिक ना चाहते हुए भी इनके शरीर के अंदर चली जाती है. लिपस्टिक महिलाओं के सबसे पसंदीदा मेकअप प्रॉडक्ट में से एक है. लेकिन इसके बावजूद लिपस्टिक बनाने वाले ज्यादातर ब्रैंड्स महिलाओं की सेहत की चिंता किए बिना हानिकारक केमिकल्स का उपयोग इनमें करते हैं.

लिपस्टिक से होने वाली दिक्कत

लिपस्टिक में पाया जाने वाला फ्लोरीन महिलाओं को लिवर से जुड़ी बीमारियां बड़ी संख्या में देता है. पाचन पर बुरा असर डालता है, जिससे पेट डिस्टर्ब रहता है. फ्लोरीन महिलाओं में पाए जाने वाली एक सबसे बड़ी बीमारी थायरॉइड की वजह भी बनता है। यदि लिपस्टिक इसी तरह लंबे समय तक शरीर के अंदर जाती रहे तो फ्लोरीन आपको कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी दे देता है.

मास्क के बाद भी लिपस्टिक

हालांकि कोरोना वायरस के बाद से महिलाओं में लिपस्टिक का क्रेज काफी कम हुआ है. पहले जहां महिलाएं हर समय लिपस्टिक का उपयोग करती थीं, वहीं अब कभी-कभार ही ऐसा करने लगी हैं.  शॉप कीपर्स और रिटेलर्स का कहना है कि पहले जहां एक महिला एक बार में लिपस्टिक के 3 से 4 शेड खरीदकर ले जाती थी, वहीं अब यह संख्या घटकर एक लिपस्टिक तक सीमित हो गई है.

ये भी पढ़ें- पार्टनर का चाहिए स्पर्श, तो रोज सुबह करें ये काम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Fashion tips lipstick fashion tips for women applying lipstick latest fashion tips eat Lipstick in a year
Advertisment