/newsnation/media/media_files/2025/03/05/2JGSkV0M7oYe4nMgTMGN.jpeg)
purple stretch marks
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/800UTVuzJ6E5CICghUbq.jpeg)
पूरी तरह हटाना मुश्किल
ये दिखने में न केवल बुरे लगते हैं बल्कि इसको हटाना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग कई बार शर्मिंदगी महसूस करते हैं. स्ट्रेच मार्क्स को पूरी तरह हटाना मुश्किल होता है, लेकिन घरेलू उपायों से और सही देखभाल से इनको हल्का किया जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/tBFeDyYnked9NVKTxUNh.jpeg)
टिशू होने लगते हैं डैमेज
शुरुआती दिनों में दिखने में पर्पल या लाल रंग के होते हैं. लेकिन बाद में इनका रंग डार्क होता जाता है. ऐसा तब होता है जब स्किन के टिशू डैमेज होने लगते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/Xtr5tGJbpZ4gRoXP9E1w.jpeg)
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. जो स्किन की सेल्स को रिपेयर करते हैं. इसे रोजाना लगाने से स्ट्रेच मार्क्स के निशान हल्के पड़ने लगते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/dSDzIiQMA5vO22wbdQu6.jpeg)
नींबू और शहद
स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने के लिए नींबू और शहद लगाना चाहिए. नींबू में मौजूद विटामिन C स्किन को रिपेयर करता है. शहद से स्किन मॉइश्चराइज रहती है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/tjzgdrF9ez2IX3v7vqiY.jpeg)
आलू का रस
स्ट्रेच मार्क्स पर आलू का रस भी लगा सकते हैं. इसमें एंजाइम्स और स्टार्च होते हैं जो स्किन कलर को सुधारने में मदद करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/VIEb6Z4zwZWY2XSzlXb2.jpeg)
विटामिन E कैप्सूल
स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर आप विटामिन E कैप्सूल भी लगा सकते हैं. इसमें विटामिन E एंटी-ऑक्सीडेंट होता है. स्किन को अंदर से रिपेयर करता है.