छोटे बच्‍चों के होंठ फटने या पपड़ी जमने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, Dry lips से मिलेगी राहत

Home Remedies for baby dry lips: बदलते मौसम में बच्‍चों के होठों पर सूखापन आना आम समस्‍या है. इससे राहत दिलाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए.

Home Remedies for baby dry lips: बदलते मौसम में बच्‍चों के होठों पर सूखापन आना आम समस्‍या है. इससे राहत दिलाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए.

author-image
Neha Singh
New Update
Natural remedies for baby dry lips (1)

Natural remedies for baby dry lips Photograph: (news nation)

Home Remedies for baby dry lips: ठंड (Winter) के मौसम में होंठ (Lips) ड्राई होकर फट जाते हैं. इस समस्या से न केवल बड़े बल्कि छोटे बच्चे भी अछूते नहीं हैं.उनकी स्किन तो और भी ज्यादा मुलायम होती है.  अक्सर बच्चों के होंठ फटने पर परतें सी बनना शुरू हो जाती हैं. कभी-कभी समस्या ज्यादा बढ़ने पर होंठ से ब्लड भी निकलने लग जाता है. जिन बच्चों की ये पहली सर्दी है उनके पेरेंट्स को ज्यादा केयर करने की जरूरत पड़ती है.

Advertisment

अगर आपका बच्चा अभी छोटा है और बार-बार उसके होंठ फट रहे हैं तो केमिकल प्रोडक्ट यूज करने के बजाए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकती हैं. इससे बच्चे को होंठ सही होने में मदद मिलेगी. साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.आइए जानते हैं इसके बारे में. 

बच्चों को होंठों पर लगाएं घी 

छोटे बच्चों के होंठ फटने पर घी का इस्‍तेमाल करें. बच्चों के होंठों पर रोजाना घी लगाने से उनके होंठों पर पपड़ी जमना कम हो जाएगी. घी में फैटी एसिड होता है. जो होंठों को नमी देता है. इससे बच्‍चे को होंठों को नरम और गुलाबी बनाने में मदद मिलती है.

नारियल तेल करें इस्तेमाल 

फटे होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए नारियल तेल भी अच्‍छा विकल्प है. आपके घर में छोटा बच्‍चा है और उसके होंठ कट या फट रहे हों, तो नारियल तेल लगाने से बहुत आराम मिलता है. बच्चे के होंठ की पपड़ी हटने पर अगर ब्‍लीडिंग भी हो रही है तो इसे लगाने से आराम मिलता है. 

घर पर लिप बाम बनाकर लगाएं 

सर्दियों में बच्‍चों के होंठों के फटने या पपड़ी जमने पर आप घर पर लिप बाम बनाकर उनके लगा सकती हैं. इससे होंठ स्मूथ और सॉफ्ट रहते हैं. 

डॉक्‍टर के पास कब जाएं?

लिप केयर करने के बाद भी अगर बच्‍चों के होंठ फटने की वजह से ब्लड आ रहा है और लिप्‍स के साथ आसपास के हिस्‍से में सूजन आ गई है तुरंत डॉक्‍टर के पास जाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:Diabetes Prevention Tips: बच्चों की इन आदतों से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा, बचपन से ही दें ध्यान

Home Remedies for Dry lips baccho ke hoth sukhne par kya kare Natural remedies for baby dry lips Home Remedies for baby dry lips
Advertisment