सर्दी में बंद नाक खोलने का सबसे सेफ तरीका, मिनटों में मिलेगा आराम

Cold & Cough Home Remedies: गिरते तापमान और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी कई बार लोगों की नाक बंद हो जाती है. आइए जानते हैं इसके लिए घरेलू उपाय.

Cold & Cough Home Remedies: गिरते तापमान और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी कई बार लोगों की नाक बंद हो जाती है. आइए जानते हैं इसके लिए घरेलू उपाय.

author-image
Neha Singh
New Update
Cold & Cough Home Remedies

Cold & Cough Home Remedies

Safe home remedie to open blocked nose: सर्दियों में अक्सर लोग बंद नाक, खांसी और गले में दर्द से परेशान रहते हैं. रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं के होने की वजह से लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत होती है.  सर्दी में सुबह-सुबह नहाकर घर से बाहर निकलते ही अक्सर लोगों की नाक जाम होने लगती है. गिरते तापमान और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी कई बार लोगों की नाक बंद हो जाती है. इसके अलावा सर्दी में नाक बंद होने का कारण जुकाम, फ्लू या साइनस संक्रमण, एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा शराब का सेवन और तनाव की वजह से भी लोगों की नाक बंद हो जाती है. आइए जानते हैं कि कौन से घरेलू नुस्खें ऐसे हैं जिनसे बंद नाक (Cold & Cough Home Remedies) का उपचार किया जा सकता है.

गर्म पानी की भांप लें

Advertisment

सर्दी में बंद नाक से परेशान हैं तो आप गर्म पानी की भांप लें. भांप लेने से ना सिर्फ बंद नाक खुलेगी बल्कि सर्दी जुकाम का भी इलाज होगा. भांप लेने के लिए आप पानी में विक्स डालकर भी भांप ले सकती हैं.

तुलसी के पत्ते और काली मिर्च की चाय पीएं 

बंद नाक को खोलने के लिए आप काली मिर्च और तुलसी के पत्तो की चाय का सेवन दिन में दो बार रोजाना करें. काली मिर्च और तुलसी के पत्ते इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करेंगे और बंद नाक उपचार भी करेंगे.

लहसुन के पानी का सेवन करें

बंद नाक को खोलने के लिए आप लहसुन की दो बालियों को एक गिलास पानी में मिला लीजिये और उस पानी को 5-6 मिनट तक पकाएं और गुनगुना ही इसका सेवन करें. दिन में दो बार इस पानी का सेवन करने से बंद नाक से निजात मिलेगी.

नारियल तेल की बूंदें नाक में डालें

बंद नाक से परेशान हैं तो नारियल तेल की कुछ बूंदें नाक में डालें आपको बेहद फर्क महसूस होगा.

मास्क लगाना न भूलें 

घर से निकलते ही नाक बंद होने लगती है तो आप मुंह पर मास्क लगाएं. मास्क लगाने से आपको डस्ट से एलर्जी होने का खतरा नहीं रहेगा और नाक भी जाम नहीं होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: खुद को गर्म करने का मिल गया तरीका, हिटर की नहीं पड़ेगी जरूरत

best home remedies to blocked nose Safe home remedie to open blocked nose Natural Remedies for Congestion Relief and Stuffy Nose How can I open my blocked nose fast Remedies for a Stuffy Nose
Advertisment