Advertisment

हरतालिका तीज पर आज पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर बनाएं ये 4 अमेजिंग हेयर स्टाइल

हरतालिका तीज पर इस बार भी सिंपल का जुड़ा या फिर कल्चर से बालों को सेट करने वाली हैं? इस बार तीज पर अपने बालों के लिए कुछ हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपके पूरे लुक के साथ मैच करेगा.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Hartalika Teej hairstyle

Hartalika Teej 2024 hairstyle

Hartalika Teej 2024 hairstyle: अखंड सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए आज यानि 6 सितंबर दिन शुक्रवार को हरतालिका तीज मनाई जा रही है. हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया ति​थि को मनाई जाती है. हरतालिक तीज का व्रत पति की लंबी आयु और सफल वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. करवा चौथ और हरियाली तीज की तरह इस दिन भी महिलाएं अपने श्रृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. बाल भी हमारे श्रृंगार का हिस्सा है, लेकिन क्या आप हर बार की तरह इस बार भी सिंपल का जुड़ा या फिर कल्चर से बालों को सेट करने वाली हैं? हरतालिका तीज पर हरी साड़ी और चूड़ी के अलावा आप अपने बालों के लिए कुछ हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपके पूरे लुक के साथ मैच करेगा. आइए, जानते हैं कैसे.

Advertisment

गुलाब वाली चोटी

गुलाब वाली चोटी

गुलाब वाली चोटी बनाने के लिए आपको करना ये है कि पहले अपनी चोटी बनानी है और फिर इसके हर एक चोटी के बीच में एक-एक गुलाब का फूल लगाते हुए पिन करें. ऐसा करना चोटी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ इस पूरे लुक को और खूबसूरत बना देती है.

Advertisment

मोगरा वाली चोटी

मोगरा वाली चोटी

मोगरा वाली चोटी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मोगरा के फूलों को सुई-धागे की मदद से चोटी पर लगाते हुए जाना है. इसके बाद कान के पास एक गुलाब का फूल लगा लें. ये आपके पूरे लुक को एक रेट्रो स्टाइल देते हुए खूबसूरत बना देगी. तो आप अपने बालों के लिए इस खूबसूरत हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं.

Advertisment

गेंदे के फूलों वाली चोटी 

गेंदे के फूलों वाली चोटी

ये हेयरस्टाइल आपके एथनिक लुक को और खूबसूरत बना सकती है. इसके लिए आपको करना ये है पहले अपने बालों में एक खूबसूरत सी चोटी बनाएं और फिर इस पर गेंदे के फूलों की माला लपेटते हुए पिन करें. ऐसे ही करें कि आपकी चोटी माला से लिपटी हुई नजर आए.

Advertisment

गजरा वाली चोटी

गेंदे के फूलों वाली चोटी

गजरा वाली चोटी बनाने के लिए आप बालों में दोनों तरफ से पतली चोटियां बनाएं. फिर दोनों को मिलाकर एक बड़ी चोटी बनाएं. फिर इस चोटी पर गजरा लपेट दें और छोटी-छोटी चोटियों को मोहरा के सफेद फूलों से सजा दें. इस तरह से पूरी चोटी एक सुंदर अंदाज में सजा लें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए लगाएं ऐसे आलता

 

hairstyle Choti Hairstyle with flowers Hartalika Teej 2024 hairstyle
Advertisment
Advertisment