New Update
/newsnation/media/media_files/934UmGCIaoBHXaLsOmNX.jpg)
Sisters Day Wishes (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस साल 4 अगस्त यानी आज नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है. सिस्टर्स डे बहनों का आभार व्यक्त करने का होता है क्योंकि बहनें अच्छ और बुरे समय में हमेशा खड़ी रहती हैं
Sisters Day Wishes (Social Media)
Happy Sisters Day 2024: सिस्टर्स डे यानी बहन दिवस हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जाता है. इस साल 4 अगस्त यानी आज नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है. सिस्टर्स डे बहनों का आभार व्यक्त करने का होता है क्योंकि बहनें अच्छ और बुरे समय में हमेशा खड़ी रहती हैं साथ ही हमारी गलतियों को घर वालों से छिपाने की कोशिश करती हैं. बहन दिवस के मौके पर भाई अपनी बहनों के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें स्पेशल अनुभव कराने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी अपनी बहनों को स्पेशल अनुभव कराना चाहते हैं तो ये कोट्स, बधाई संदेश आप भेज सकते हैं.
हैप्पी सिस्टर डे 2024 पर आपने बहनों को भेज सकते हैं ये संदेश
1. हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला, गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,
जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया, बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया.
2. चांद से प्यारी चांदनी, चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी, और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना.
3. फूलों का तारों का सबका कहना है.
एक हजारों में मेरी बहना है.
4. मेरे भीतर पनपे विश्वास की जड़ तुम हो बहना,
मेरी जीत का एकलौता श्रेय तुम हो बहना.
5. बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है.
6. माँ की ममता भी हैं तुझमें, है तुझमें पिता सा अकड़पन भी,
दोस्ती भी अनमोल है तेरी, अनमोल है तेरा लड़कपन भी.
बरसात में दाद-खाज, खुजली से हो रही है परेशानी, एक्सपर्ट से जानें क्या हैं कारण, कैसे करें बचाव?
7. कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी, मगर अनमोल होती हैं बहने.
खुद के ग़म को छुपा के हँसना सिखाती हैं.