Advertisment

Navratri 2024 Day 4 Maa Kushmanda Wishes: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा के इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

अगर आप भी 6 अक्टूबर को नवरात्रि के चौथे दिन अपनों को मां कूष्मांडा के संदेश भेजकर इस खास दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ भक्तिमय संदेश लेकर आए हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
मां कूष्मांडा

मां कूष्मांडा

Advertisment

Happy Navratri 2024 Day 4 Maa Kushmanda Wishes, Quotes, Images, Status, Shayari, Messages: नवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर कोई देवी भक्ति में लीन नजर आ रहा है. कोई व्रत रखकर मैया को मनाने की कोशिश कर रहा है तो कोई पूजा-अर्चना करके उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी 6 अक्टूबर को नवरात्रि के चौथे दिन अपनों को मां कूष्मांडा के संदेश भेजकर इस खास दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम मैया से जुड़े कुछ खास संदेश लेकर आए हैं. आप चाहे तो सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाएं या फिर मैसेज भेजकर नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं दें, ये आप पर निर्भर करता है. 

1. मां कुष्मांडा आपको अपने जीवन में प्रचुरता पैदा करने 
पोषित करने की शक्ति प्रदान करें.
मां कुष्मांडा आपको ज्ञान, बुद्धि और बुद्धि का आशीर्वाद दें.
शुभ चैत्र नवरात्रि 2024!

2. जब-जब याद किया तुझे ए मां
तूने आंचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
हैप्पी नवरात्रि 2024!

3. देवी मां कुष्माण्डा हैं
निर्भीक और सौम्‍यता का प्रतीक
माता की कृपा से
जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ
जय मां कुष्मांडा!

सुबह सुबह लो मां कुष्माण्डा का नाम,
दूर होंगे रोग,दोष,दुख और
पूरे होंगे बिगड़े काम
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं!

4. या देवी सर्वभूतेषु
मां कुष्मांडा रूपेण प्रतिष्ठितता
नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै:
नमस्तस्यै नमो नम:
मां कुंष्मांडा आपको अपना आशीर्वाद दें!

5. सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च. दधाना हस्तपद्माभ्यां, कपष्मांडा शुभदास्तु में.
हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे सही रास्ता दिखा देना.
इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना.
जय मां कुष्मांडा की!

6. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते.
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं!

7. सजा दरबार है और एक ज्योति जगमाई है
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है!

8. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपको द्वार
जय माता दी!

ये भी पढ़ें: नवरात्र में जरूर करें दिल्ली के इन 5 देवी मंदिरों के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

happy Navratri wishes happy Navratri wishes in hindi shardiya navratri 2024 wishes in hindi shardiya navratri hindi wishes happy shardiya navratri 2024 kushmanda navratri 2024 kushmanda navratri
Advertisment
Advertisment
Advertisment