/newsnation/media/media_files/cA8m2HEQLEFhbTGrNuq1.jpg)
krishna janmashtami
Happy Krishna Janmashtami 2024 wishes & Quotes: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार यानि 26 अगस्त 2024 को धूमधाम और भक्तिभाव तरीके से मनाया जा रहा है. रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म रोहिणी नक्षत्र में होगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. लोग पूरी रात मंगल गीत गाकर भगवान के जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं. रात के 12 बजे भोग लगाकर पूजा और आरती की जाती है. ऐसे शुभ अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को खास शुभकामनाएं भेजकर उन्हें श्रीकृष्ण के जन्मदिवस की बधाई देना ना भूलें. यहां हम आपके लिए लेकर आएं कुछ ऐसे ही कान्हा के भक्तिमय संदेश.
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी.
राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
राधा की भक्ति, मधुर मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास,
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास!
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है, जन्माष्टमी का दिन खास.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Janmashtami Ki Shubhkamnae
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया,
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास,
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास,
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी!
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को पहनाएं जयपुरी और गुजराती ड्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us