Advertisment

तुम रोक ना सकोगे वो तूफान बनकर आएगा… इंटरनेशनल यूथ डे पर भेजें ये मोटिवेशनल विशेज

पूरे विश्व में आज यानी 12 अगस्त को अंतरार्ष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2024) बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कुछ खास मोटिवेशनल विशेज भेज सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
International Youth Day (1)
Advertisment

Happy International Youth Day 2024: पूरे विश्व में आज यानी 12 अगस्त को अंतरार्ष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2024) बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है. साल 1999 में सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों के प्रति युवाओं को जागरुक करने और इन मुद्दों में उनकी भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को मनाने की घोषणा साल की थी. इसके साथ ही भारत में 12 जनवरी को भी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती होती है. ऐसे में आप भी इस खास मौके पर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कुछ खास मोटिवेशनल विशेज भेज सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

International Youth Day

तुम रोक ना सकोगे वो तूफान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा.
Happy International Youth Day

International Youth Day1

बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें, तो जिंदगी में आम हैं.
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है.
Happy International Youth Day

International Youth Day2

मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,
युवाओ के हाथ में ही तो देश की तरक्की होती है.
Happy International Youth Day

खास मोटिवेशनल विशेज

- जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है.
- युवाओं के पास अद्भुत ऊर्जा और उत्साह है, उनमें परिवर्तन लाने की गजब की शक्ति है.
- युवाओं की आवाज़ को सुनना, उनके सपनों को साकार करना, और उनकी आशाओं को संजीवनी देना, यही समाज की सच्ची प्रगति है.
- युवा दिवस का उत्सव अधूरा है, अगर हम युवाओं के जीवन को, हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं.
- जब युवा उठ खड़े होते हैं, तो दुनिया में असीम संभावनाएं जन्म लेती हैं. यह उनका समय है चमकने का
- युवाओं का कर्तव्य स्वयं, अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार होना है.
- किसी भी देश के लिए यह बेहद जरूरी है कि, वह अपने युवाओं को सही दिशा दे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि, युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो.
- युवा नादान और भोला है, लेकिन वो इस दौर में सबसे बड़ा दिमाग रखता है.
- युवाओं की सृजनात्मकता और समर्पण से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन आ सकता है. आज का दिन युवाओं को प्रेरित करने का है.

यह भी पढ़ें: यंग गर्ल्स स्टाइलिश लुक के लिए ट्राय करें Anushka Sen की जैसी ये Jeans

Happy International Youth Day international youth day international youth day quotes
Advertisment
Advertisment
Advertisment