Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: गुरुनानक जयंती पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को भेजे ये खास संदेश और शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: आज यानी कार्तिक पूर्णिमा को गुरुनानक जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में आज हम गुरु पर्व की बधाई देने के लिए यहां कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए है.

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: आज यानी कार्तिक पूर्णिमा को गुरुनानक जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में आज हम गुरु पर्व की बधाई देने के लिए यहां कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: आज यानी 05 नवंबर 2025 बुधवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देशभर में गुरुनानक जयंती मनाई जा रही है. यह पर्व सिख धर्म को मनाने वालों के लिए बेहद खास है. इसे गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. गुरुनानक जयंती के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश, फोटो आदि भेजकर अपने दोस्तों और प्रियजों को बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्तेदारों को गुरुनानक जयंती की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास संदेश और शुभकामनाएं लेकर आए है.

Advertisment

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes

नानक नाम जहाज है, 

जो जपे वो उतरे पार

मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,

वही तो है मेरा खेवनहार

हैप्पी गुरु नानक जयंती

मन में भाईचारा, दिल में सच्चाई

यही गुरु की असली सीख है

गुरु नानक जयंती की बधाई !

सतगुरु सबके काज सवारें,

हम सभी के आप रखवारे सतनाम वाहे गुरु,

वाहे गुरु जी दा खालसा,

वाहे गुरु जी दी फतेह

गुरुपर्व 2025 की हार्दिक बधाई

नानक नाम चढ़दी कला

तेरे भाने सरबतदा भला

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन की बधाईयां

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं

आपके जीवन में सच्चाई, प्रेम और शांति लाएं

गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"

यह गुरु पर्व आप सभी लिए सभी

चुनौतियों से पार पाने का साहस

और शक्ति लेकर आए

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा

बस यही कामना है हमारी

सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली

गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

बाबा जी की रहे मेहर,

तो चिंता किस बात की है.

जिसके शीष पर गुरु नानक जी का आशीर्वाद,

उसकी नैया पार है।

हैप्पीगुरुपर्व 2025 !

तेरे हैं गुरुवर का, हमेशा हाथ सिर पर

हरदमवो साथ हैं हमारे

सारे बिगड़े काम बनाएंगे !

गुरु नानक जयंती की बधाई !

बाबा जी की रहे मेहर,

तो चिंता किस बात की है.

जिसके शीष पर गुरु नानक जी का आशीर्वाद,

उसकी नैया पार है

हैप्पीगुरुपर्व 2025

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती आज, प्रकाश पर्व पर जानिए गुरु देव जी के वो 7 उपदेश, जो बदल सकती है आपकी जिंदगी

Guru Nanak Jayanti 2025 Date guru nanak birthday 2025 Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes Guru Nanak Jayanti 2025
Advertisment