Guru Nanak Jayanti 2024: जीवन को प्रकाशमय कर देंगे गुरु नानक के अनमोल वचन
Guru Nanak Jayanti 2024: 15 नवंबर यानि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा. इस खास पर्व पर उनके अनमोल वचन आपके जीवन को प्रकाशमय कर सकते हैं.
“जीवन में मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब लोगों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से आने वाले समय में जरूर लाभ मिलता है.”
2/5
“जीवन में लोभ का त्याग कर अपने हाथों से मेहनत कर धन प्राप्त करना चाहिए. जीवन में कभी पैसों की बर्बादी नहीं नहीं करनी चाहिए.”
3/5
“कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए. जब दूसरों का हक छिनता है, तो उसे जीवन में कभी भी समाज में सम्मान नहीं मिलता है.”
Advertisment
4/5
“परमेश्वर एक ही है. उसका नाम सत्य है, उसका व्यक्तित्व रचनात्मक है और उसका रूप अमर है. वह भय रहित, शत्रुता रहित, अजन्मा तथा स्वयं प्रकाशित है. गुरु की कृपा से वह प्राप्त होता है.”
5/5
“ईश्वर एक है और वह सभी जगह विद्यमान हैं. हम सभी को सभी के संग जीवन में प्रेम पूर्वक रहना चाहिए. वह जो सभी मनुष्यों को समान मानता है वह धार्मिक है.”