गजब! यहां बच्चा पैदा करने पर सरकार दे रही मुंह मांगा इनाम, गाड़ी-बंगला ले कर क्या-क्या पा रही महिलाएं

कुछ लोग देश की घटती आबादी से परेशान हो तो कुछ लोग बढ़ती आबादी की वजह से परेशान है, तो वहीं कई देशों में बच्चे पैदा करने पर रोक है, तो कुछ देश में बच्चा पैदा करने के लिए सरकार इनाम दे रही है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
बच्चे पैदा करने पर सरकार दे रही इनाम  (Social Media)

बच्चे पैदा करने पर सरकार दे रही इनाम (Social Media)

कुछ लोग देश की घटती आबादी से परेशान हो तो कुछ लोग बढ़ती आबादी की वजह से परेशान है, तो वहीं कई देशों में बच्चे पैदा करने पर रोक है, तो कुछ देश में बच्चा पैदा करने के लिए सरकार इनाम दे रही है. भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. वहीं हमारे देश की सरकार पिछले काफी टाइम से जनसंख्या को काबू में लेकर अलग-अलग प्रयास कर रही हैं. ऐसे में एक देश है जहां सरकार प्रति बच्चे की दर से लाखों रुपये की राशि देती है. इसके साथ ही यहां की सरकार लोगों से ये अनुरोध कर रही है कि आप बच्चे पैदा करते जाइए और किश्तों में घर, कार और बाकि की सुविधाएं पाए. 

Advertisment

पहले से लेकर तीसरे बच्चे तक मिलता है ये इनाम 

हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पहले बच्चे का जन्म होने पर सरकार की ओर से 23 लाख से ज्यादा की राशि ब्याज रहित 23 लाख रुपये से ज्यादा का लोन. दूसरे बच्चे के जन्म पर ऋृण राशि 30 फीसदी तक माफ कर दी जाती है. ताकि आप एक नई कार खरीद कर सकें. यही नहीं इस देश में तीसरे बच्चे का जन्म होने पर घर खरीदने के लिए फिर से 23 लाख रुपये की राशि तक दी जाती है. वहीं चौथा बच्चा होने पर मां के लिए लाइफ टाइम इनकम टैक्स फ्री किये जाने का तोहफा दिया जाता है.

बच्चों के जन्म को बढ़ावा

यह योजना हंगरी सरकार ने शुरु की है. हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल देश के लिए एक जरूरी कदम है और इसके जरिए सरकार का उद्देश्य बच्चों के जन्म को बढ़ावा देना है. इस घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं, जहां कई लोगों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है. देश की सरकार इस कदम के जरिये हंगरी की कम होती जनसंख्या को फिर बढ़ाना चाहती है.             

ये भी पढ़ें - लव बाइट वाले हो जाएं सावधान, प्यार की निशानी हो सकती है आपके लिए खतरनाक

ये भी पढ़ें - सुंदरता की देवी थी ये रानी, खूबसूरत दिखने के लिए इस जानवर के दूध का करती थी इस्तेमाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hungary KNOW HUNGARY POPULATION GROWTH POLICY HOUSE AND INTEREST FREE LOAN GET FREE CAR HUNGARY POPULATION GROWTH POLICY POPULATION GROWTH POLICY
      
Advertisment