Bhai Dooj 2024: अपनी बहना को दें भाई दूज पर ये गिफ्ट, खुशी से खिल जाएगा चेहरा
Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: दीपोत्सव का समापन भाई दूज के साथ होता है. ये दिन रक्षाबंधन की तरह भाई और बहन को समर्पित होता है. यहां हम आपके लिए कुछ आइडिया लेकर आए हैं.
अगर बजट ज्यादा है तो डायमंड या फिर सोने की अंगूठी अपनी बहन को तोहफे में दें. अगर पैसे की थोड़ी सी दिक्कत है तो आप अपनी बहन को नग जड़ी हुई चांदी की अंगूठी भी तोहफे में दे सकते हैं.
2/5
सोने के कड़े या चूड़ियां
अगर आपकी बहन शादीशुदा है, तो उन्हें सोने की चूड़ियां तोहफे में दें. सोने की चूड़ियां थोड़ी महंगी तो जरूर आएंगी, लेकिन इसे आपकी बहन जिंदगी भर संभाल के रखेंगी. ये उनके लिए उनके प्यारे भाई के द्वारा दिया हुआ प्यारा तोहफा होगा.
3/5
कस्टमाइज लॉकेट
आप अपनी बहन को सोने का ऐसा लॉकेट तोहफे में दे सकते हैं. इस लॉकेट में उनके नाम का पहला अक्षर लिखवाएं, ताकि इसे वो जब-जब पहनेंगी तो उन्हें खुशी होगी.
Advertisment
4/5
चांदी का लॉकेट
ऐसा मोती लगा हुआ चांदी का लॉकेट आपकी बहन की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा. चांदी या प्लेटिनम की चेन में इस लॉकेट को डालकर आप इसे तोहफे में दे सकते हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसे भी वो डेली वियर की तरह कैरी कर सकती हैं.
5/5
ब्रेसलेट
लड़कियों को अपने हाथों में चूड़ियों से ज्यादा ब्रेसलेट पहनना पसंद आता है. ऐसे में आप अपनी बहन को चांदी का ब्रेसलेट भी तोहफे में दे सकते हैं. ये कम रुपये खर्च करके आप खरीद सकते हैं. इसे आपकी बहन रोजाना में भी कैरी कर सकती हैं.