/newsnation/media/media_files/2024/12/11/6rgCuQmbYEGSDq5KPRxq.jpeg)
Dimples of Venus
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/ZCQvLP6vZSPswSUyI9HU.jpeg)
गाल में जाइगोमैटिकस मेजर नाम का मसल्स होता है जो गाल की हड्डी से शुरू होकर मुंह के कोने से जुड़ता है. अगर किसी कारण से ये मसल्स सही से ग्रोथ नहीं कर पाता तो हंसते समय जोर लगता है और गाल पर डिंपल पड़ते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/o9GtiqBb6SwYvYbtn7zs.jpeg)
लेकिन कुछ लोगों के कमर में भी डिंपल पड़ते हैं. कुछ पुरुष-महिलाओं को रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ एक-एक डिंपल (2 गड्डे) दिखते हैं जिन्हें डिंपल ऑफ वीनस (Dimples of Venus) कहा जाता है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/1XAZfcReHUjhkWP55yZj.jpeg)
ज्योतिष शास्त्र में वीनस यानी शुक्र को सौंदर्य और काम-इच्छा के लिए कारक ग्रह माना गया है. ऐसे डिंपल वाली महिलाओं को भाग्यशाली माना जाता है. कमर पर ऐसे डिंपल वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत भी होती हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/po5TcgpSaEmM8SULG9Q9.jpg)
डिंपल्स ऑफ वीनस जन्म से ही होते हैं. इसका नाम प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी 'वीनस' के नाम पर रखा गया है. ये पीठ के निचले हिस्से पर दो इंडेंटेशन हैं जो ग्लूटियल क्लेफ्ट और पेल्विक हड्डी के ठीक ऊपर होते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/7ko5TpNLjTEU1c8iYQVP.jpeg)
ये डिंपल बताते हैं कि आप बहुत रोमांटिक हैं. जिन महिलाओं में ये डिंपल होते हैं, वे अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद ले पाती हैं.सर्जरी से भी बैक पर डिंपल नहीं बनवाया जा सकता है. यानी इसे कुदरत की ही देन कहा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/jqa9sgT0aGuQLgabuLxy.jpeg)
कमर पर डिंपल है तो आप सच में किस्मत वाले हैं
ऐसी महिलाओं के चेहरे और शरीर की त्वचा कांतिमय होती है और इनका फिगर भी बहुत ही आकर्षक होता है.इसकी शुभता महिला और पुरुष दोनों में समान मानी जाती है. ज्यादातर यह महिलाओं में होता है और उनमें भी दुर्लभ होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/rl3hCqhyM074UEzn12jY.jpeg)
क्यों आते है डिंपल ऑफ वीनस?
ये एक छोटे लिगामेंट के कारण होते हैं जो हिप्स की हड्डी के पोस्टीरियर सुपीरियर इलियाक स्पाइन (PSIS) को पीठ की स्किन से जोड़ता है.ये पीठ के निचले हिस्से पर दो इंडेंटेशन हैं जो ग्लूटियल क्लेफ्ट और पेल्विक हड्डी के ठीक ऊपर होते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/Y8dsgkwM3Br5YSuTzSvJ.jpeg)