Friendship Day पर दोस्तों को इस तरह कराएं स्पेशल फील, अपनाएं ये टिप्स

Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी जरूरत हर इंसान को होती है. कई बार कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हम अपने परिवारवालों से नहीं कह सकते हैं. लेकिन दोस्त से आसानी से कह देते हैं.

Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी जरूरत हर इंसान को होती है. कई बार कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हम अपने परिवारवालों से नहीं कह सकते हैं. लेकिन दोस्त से आसानी से कह देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Friendship Day 2025 (1)

Friendship Day 2025 Photograph: (Freepik)

Friendship Day 2025:  दोस्ती का रिश्ता काफी ज्यादा खास होता है. दोस्त हर सुख-दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहते हैं. ऐसे में दोस्तों के लिए अपना प्यार जताने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन आप अपने दोस्त को ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितना खास हैं.  दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी जरूरत हर व्यक्ति को होती है. ऐसी कई बातें होती हैं, जो हम अपने परिवारवालों से नहीं कह पाते हैं, लेकिन अपने दोस्तों से आसानी से कह देते हैं. इसलिए दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवा सकते हैं. 

Advertisment

सरप्राइज मीट

अगर आपका दोस्त आपसे दूर रहता है तो आप इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें सरप्राइज देकर मिलने जाएं. सरप्राइज उनके घर या फेवरेट कैफे में पहुंच जाएं और उनके चेहरे पर आने वाली खुशी देखने लायक होगी. अगर दूरी की वजह से मिलना मुश्किल है, तो वीडियो कॉल पर लंबी चैट करें और पुरानी यादों को ताजा करें.

हैंडमेड कार्ड लिखें

आज के डिजिटल युग में हाथ से लिखे कार्ड या लेटर का महत्व और भी बढ़ जाता है. अपने दोस्त के लिए एक इमोशनल लेटर लिखें, जिसमें आप उनकी अहमियत और आपके रिश्ते की खूबियों के बारे में बताएं. इसमें आप दोनों की कोई यादगार तस्वीर भी चिपका सकते हैं. यह छोटी सी चीज आपके दोस्त के दिल को छू जाएगी.

पर्सनलाइज्ड सॉन्ग 

अगर आपको गाना गाने या वीडियो एडिटिंग का शौक है, तो अपने दोस्त के लिए एक स्पेशल सॉन्ग रिकॉर्ड करें या उनके साथ बिताए पलों की एक यादगार वीडियो मोंटाज बनाएं. इसमें आप उनके फेवरेट गाने को कोवर कर सकते हैं या फिर उन्हें धन्यवाद देते हुए एक शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं. इस तरह का पर्सनलाइज्ड गिफ्ट उन्हें बेहद खुश कर देगा.

 फेवरेट एक्टिविटी 

हर किसी की कोई न कोई पसंदीदा एक्टिविटी होती है, जैसे- मूवी देखना, ट्रेकिंग पर जाना, शॉपिंग करना या गेम खेलना. फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए उनके साथ उनकी फेवरेट एक्टिविटी करें. अगर आपका दोस्त बुक लवर है, तो उनके साथ लाइब्रेरी जाएं या उनकी पसंदीदा किताब गिफ्ट करें. अगर वह फूडी है, तो उन्हें उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में ले जाएं.

 

 

lifestyle News In Hindi Friendship Friendship Day friendship day date friendship day kab hai friendship and health friendship advice Friendship Day 2025 True Friends And Happiness
      
Advertisment