New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/friendship-day-2025-08-03-06-43-59.jpg)
Friendship Day Photograph: (Freepik)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. जो कि आज यानी की 3 अगस्त को हा. यह एक ऐसे रिश्ते को समर्पित होता है जो कि बिना शर्त के निभाया जाता है.
Friendship Day Photograph: (Freepik)
Friendship Day 2025: हर रिश्ते की तरह दोस्ती भी समय, समझदारी और भरोसे से मजबूत होती है. कुछ दोस्ती आपको थका देती हैं तो कुछ आपको उड़ने के लिए पंख दे देती हैं. कुछ दोस्त आपका फायदा उठाते हैं तो कुछ सहारा बनते हैं. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे आप खुद बनाते हैं और अपनी मर्जी से किसी इंसान को जिंदगी में खास जगह देते हैं. वहीं कई बार दोस्त अच्छा हो तो यह रिश्ता खून के रिश्तों से भी कई ज्यादा गहरा हो जाता है. इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को बॉलीवुड के इन डायलॉग्स भेजें.
प्यार दोस्ती है, शाहरुख खान का यह डायलॉग आज भी युवा दिलों की धड़कन है. इस फिल्म ने दोस्ती को प्रेम की नींव बताया है और लव इस फ्रेंडशिप को एक आईकॉनिक शब्द बना दिया है. फ्रेंडशिप डे पर किसी स्पेशल फ्रेंड को यह लाइन आप भेज कर उन्हें फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं.
यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे यह डायलॉग सिर्फ शब्द ही नहीं बल्कि दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. जय और वीरू की दोस्ती आज भी फिल्मी इतिहास की सबसे मजबूत जोड़ी मानी जाती है. इस लाइन को अपने किसी पुराने हमेशा साथ निभाने वाले दोस्त को आप इस फ्रेंडशिप डे के दिन भेज सकते हैं.
दोस्ती का एक उसूल है मैडम नो सॉरी नो थैंक यू, यह डायलॉग सालों से दोस्ती की बातचीत का हिस्सा बना हुआ है. सलमान खान और भाग्यश्री की मासूम दोस्ती में जन्मी यह लाइन आज भी उतनी ही प्रासंगिक लगती है. क्योंकि सच्ची दोस्ती में औपचारिकता की कोई जगह नहीं मानी जाती है.
संजय दत्त का यह डायलॉग दोस्ती को एक मूल्य आधारित रिश्ता बताता है. जहां सम्मान भरोसा और हक बराबर होते हैं. यह लाइन उन दोस्तों के लिए है जिनसे आप खुलकर लड़ भी सकते हैं लेकिन मन से दूर नहीं रह सकते हैं.
इस फिल्म में दोस्ती को जिम्मेदारी के रूप में पेश किया है कि सच्चा दोस्त वही है जो बिना कहे साथ खड़ा हो. इस डायलॉग के साथ किसी ऐसे दोस्त को आप थैंक यू कह सकते हैं जिसने हर कदम पर आपका साथ दिया है.