Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे आप खुद बनाते हैं और अपनी मर्जी से किसी इंसान को जिंदगी में खास जगह देते हैं. वहीं कई बार दोस्त अच्छा हो तो यह रिश्ता खून के रिश्तों से भी कई ज्यादा गहरा हो जाता है. इस रिश्ते में बिना किसी स्वार्थ के लोग एक -दूसरे के सुख-दुख में साथ देते हैं. यह रिश्ता दिल के सबसे करीबी होता है. यह रिश्ता भरोसे, प्यार और बिना शर्त के समर्थन का प्रतीक होता है. एक अच्छा दोस्त किसी के भी जीवन को हंसी-खुशी और कभी न खत्म होने वाली यादों से भर देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोस्त मोज-मस्ती के अलावा आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं.
पैसा, शोहरत से बढ़कर है दोस्त
हाल ही में एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि इंसान की असली खुशी और लंबी उम्र का राज ना तो पैसा है और ना ही शोहरत है बल्कि दोस्ती ही असली सहारा बनती है. जब भी आप अपने दोस्तों से बात करते हैं तो इससे सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है और मेंटल स्टेबिलिटी आती है. अच्छे दोस्त आपको हिम्मत देने का काम करते हैं, इसके अलावा तनाव, अकेलापन जैसी मेंटल समस्याओं से उभरने में मदद करते हैं.
सेहत से जुड़े फायदे
दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने से तनाव कम होता है और मेंटली सुकून मिलता है. इसके अलावा यह आपका कॉन्फिडेंस और आत्म सम्मान को भी बढ़ाते हैं. वहीं मुश्किल टाइम में आपके दोस्त ही आपके साथ खड़े रहते हैं. वहीं दोस्त ही आपको गलत आदतें सिखाते हैं. रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों के पास मजबूत सामाजिक सपोर्ट सिस्टम होता है उन्हें ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और मोटापे जैसी स्वास्थ्य समस्या कम होती है. साथ ही ऐसे लोग लंबा और बेहतरीन जीवन जीते हैं.
दोस्तों को करें याद
इन दिनों हर किसी की जिंदगी भागदौड़ भरी हो गई है. इस बीच हम अपने दोस्तों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इस फ्रेंडशिप डे पर ये याद रखना जरूरी है कि रिश्ते निभाने के लिए सिर्फ इमोशन नहीं टाइम भी देना भी होता है. कुछ पल दोस्तों के लिए निकालना न सिर्फ दोस्ती को मजबूत बनाता है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें- 44 साल में भी पलक तिवारी की मम्मी दिखती हैं लाजवाब, श्वेता जैसी स्किन पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स