Yearender 2017: ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्य पदार्थो में चिकन बिरयानी अव्वल

सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्य पदार्थ की सूची में चिकन बिरयानी अव्वल रहा।

सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्य पदार्थ की सूची में चिकन बिरयानी अव्वल रहा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Yearender 2017: ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्य पदार्थो में चिकन बिरयानी अव्वल

चिकन बिरयानी

भारत में इस वर्ष स्थानीय व अंतर्राष्ट्रीय खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों की भूख बढ़ी है, लेकिन इनमें से अधिकतर ने स्वदेशी खानों के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई और सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्य पदार्थ की सूची में चिकन बिरयानी अव्वल रहा। 

Advertisment

आनलाइन खाना मंगाने की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी के अनुसार, "चिकन बिरयानी ने लगातार भारतीय थाली में अपना आधिपत्य कायम रखा है।"

यह आकलन स्विगी ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में ऑनलाइन खाना मंगवाने के आधार पर किया है।

स्विगी के अनुसार, चिकन बिरयानी के अलावा पांच शीर्ष खाद्य पदार्थो की सूची में क्रमश: मसाला डोसा, बटर नान, तंदूरी चिकन और पनीर बटर मसाला ने स्थाल बनाया है। 

इस सूची में पिज्जा स्थान नहीं बना पाया लेकिन यह सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खाद्य पदार्थो में शामिल था। 

स्विगी ने बताया कि इस वर्ष 3 दिसंबर को उसके वेबसाइट से सबसे ज्यादा खाना मंगवाया गया।

इसे भी पढ़ें: स्वादिष्ट तरीके से लें पौष्टिकता से भरपूर आयरन, कैल्शियम आहार

Source : IANS

most ordered food online 2017
Advertisment