logo-image

Year Ender 2023: सेक्स ऑन द बीच रेसिपी साल 2023 में गूगल पर हुई सबसे ज्यादा सर्च

Sex On The Beach Recipe: पार्टी का मज़ा अच्छे खाने और अच्छी ड्रिंक से आता है. इस साल लोगों ने पार्टी में सबसे ज्यादा सेक्स इन द बीच ड्रिंक पीना इन्जॉय किया है. तो आइए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं.

Updated on: 30 Dec 2023, 07:36 AM

New Delhi:

Year Ender 2023: साल 2023 कई खट्टे-मीठे, तीखे स्वाद देकर जा रहा है. इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा जिस रेसिपी को लोगों ने सर्च किया वो थी सेक्स ऑन द बीच रेसिपी, जी हां ये वो ड्रिंक है जो इस साल लोग सबसे ज्यादा पीना और बनाना चाहते थे. तो आप भी अगर नया साल आने से पहले ये रेसिपी जान लेंगे तो इस साल न्यू ईयर पार्टी में आप भी अपने मेहमानों को सेक्स ऑन द बीच ड्रिंक (Sex On The Beach) सर्व करेंगे. "सेक्स ऑन द बीच" एक पॉप्युलर कॉकटेल है जिसे बनाना आसान है और इसका स्वाद बहुत रेफ्रेशिंग होता है. तो आप अगर इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो आपका क्या सामग्री चाहिए और इसे बनाने का सही तरीका क्या है आइए सब जानते हैं. 

सेक्स ऑन द बीच रेसिपी बनाने की सामग्री:

1 ऑंज वोडका

1 ऑंज पीच नैक्टार

1 ऑंज क्रैनबेरी जूस

1 ऑंज ऑरेंज जूस

1 ऑंज पाइनएप्पल जूस

आधा ऑंज ग्रेनाडाइन सिरप

बर्फ (क्रश की हुई)

सेक्स ऑन द बीच रेसिपी बनाने का तरीका:

शेकर में वोडका, पीच नैक्टार, क्रैनबेरी जूस, ऑरेंज जूस, पाइनएप्पल जूस और ग्रेनाडाइन सिरप डालें.

शेकर को ड्यूल शेक के साथ ढक दें और अच्छे से शेक करें ताकि सभी सामग्री अच्छे से मिल जाएं.

ग्लास में बर्फ (क्रश की हुई) डालें.

शेकर से निकालकर उसे ग्लास में छलन के माध्यम से छलाना.

ग्लास में छलाने के बाद, उसे गर्मी से बचाने के लिए ठंडा करें और ताजगी के साथ परोसें.

नोट: आप इसे गर्मी में ठंडा करने के लिए बार-आइस या क्रश की हुई बर्फ का उपयोग कर सकते हैं.

यह कॉकटेल ठंडा और रेफ्रेशिंग है और इसका स्वाद बहुत शानदार होता है. कृपया ध्यान दें कि शराब की सेवा केवल आदृश्ट बयस्क उम्र के व्यक्तियों के लिए उचित है. 

इसी तरह की और रेसिपी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़ी रहिए.

यह भी पढ़ें 

न्यू ईयर पार्टी में रखें ये 10 स्नैक्स, मेहमान खाते ही शुरु कर देंगे तारीफें

घर पर गुलाब जामुन बनाने की सबसे आसान रेसिपी जानिए

Besan Ke Laddu Ki Recipe: बेसन के लड्डू मिनटों में हो जाएंगे तैयार, ये रेसिपी है बेहद आसान

Gobhi Paratha Recipe: ये है गोभी के परांठे बनाने की आसान रेसिपी, जानें सर्दियों में इसे खाने के फायदे

Temples Of Himachal Pradesh: ये हैं हिमाचल के 10 प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है हर मनोकामना