Advertisment

World Chocolate Day: चॉकलेट के लिए भारतीय महिलाओं की दीवानगी जानकर हैरान हो जाएंगे!

विश्व चॉकलेट दिवस 7 जुलाई के मौके पर स्वैगी ने भारत के ऑनलाइन चॉकलेट उत्पादों के खपत के तरीकों का अध्ययन किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
World Chocolate Day: चॉकलेट के लिए भारतीय महिलाओं की दीवानगी जानकर हैरान हो जाएंगे!
Advertisment

 एक शोध में सामने आया है कि पुरुषों की तुलना में भारतीय महिलाएं 25 फीसदी ज्यादा चॉकलेट उत्पाद ऑनलाइन मंगाती हैं। विश्व चॉकलेट दिवस 7 जुलाई के मौके पर स्वैगी ने भारत के ऑनलाइन चॉकलेट उत्पादों के खपत के तरीकों का अध्ययन किया है।

शोध में पाया गया कि ऑनलाइन सभी मिठाइयों (स्वैगी) में से आधे से ज्यादा चॉकलेट की बनी होती है। वास्तव में इस प्लेटफार्म पर प्रमुख मांग वाली 60 फीसदी मिठाइयां चॉकलेट पर आधारित हैं।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं के 25 फीसदी से ज्यादा ऑनलाइन चॉकलेट मंगाने की संभावना होती है। भारतीयों की चॉकलेट की दीवानगी सिर्फ एक दिन सोमवार को नहीं रहती है। भारतीयों की चॉकलेट की दीवानगी हर रोज रहती है।

भारत में चॉकलेट के सबसे पसंदीदा मांग में : डेथ बाई चॉकलेट, हॉट चॉकलेट फ्यूज, चॉकलेट मिल्क सेक, चॉकलेट ब्राउनी व चॉकलेट ट्रफेल पेस्ट्री। इसमें 18-24 आयु वर्ग वाले लोग ज्यादा चॉकलेट उत्पादों को ऑनलाइन मंगाते हैं।

इसे भी पढ़ें: चखें 'बैदा रोटी' का स्वाद, जानें बनाने की विधि

Source : IANS

World Chocolate Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment