Makke ki kachori recipe: वीकेंड पर घर में बनाएं मक्‍के की कचौड़ी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले

Makke ki kachori recipe: वीकेंड पर कुछ टेस्टी और डिफरेंट खाने की चाहत हर किसी की होती है. इस फूड क्रेविंग को दूर करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही टेस्टी मक्‍के की कचौड़ियां बना सकती हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Makke ki kachori recipe

Makke ki kachori recipe( Photo Credit : social media )

Makke ki kachori recipe: वीकेंड पर कुछ टेस्टी और डिफरेंट खाने की चाहत हर किसी की होती है. इस फूड क्रेविंग को दूर करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही टेस्टी मक्‍के की कचौड़ियां बना सकती हैं. यह कचौड़ियां खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं और इन्‍हें केवल हरी चटनी के साथ ही आप चटकारे लेते हुए खा सकती हैं. आपके घरवालों को भी यह रेसिपी इतनी पसंद आएगी कि वह अपनी उंगलियां ही चाटते रह जाएंगे. तो चलिए हम आपको इस टेस्‍टी रेसिपी की विधि बताते हैं.

Advertisment

मक्‍के की कचौड़ी के लिए सामग्री

publive-image

2 कटोरी मक्‍के का आटा, 1 गिलास गरम पानी, 1 छोटा चम्‍मच नमक, 4 उबले हुए आलू, 2 हरी मिर्च कटी हुई, 1 बड़ा चम्‍मच कटी हुई हरी धनिया पत्‍ती, 1 छोटा चम्‍मच अजवाइन, 1 छोटा, चम्‍मच धनिया पाउडर, 1/2 छोटा चम्‍मच गरम मसाला.

ऐसे करें झटपट तैयार

publive-image

सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें. इस पानी से आपको मक्के के आटे को गूथें. मक्के का आटा गूंथते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको इसे बहुत ज्यादा गीला नहीं करना है और इसे मसल-मसल कर इसे गूंथना है. आपको बता दें कि मक्के के आटा बहुत ज्यादा दानेदार होता है और अगर आप उसे गूंथते वक्‍त इस बात का ध्‍यान नहीं रखती हैं कि सारे दाने अच्‍छे से मसल जाएं, तो कचौड़ी को तलते वक्‍त वह फूट जाती है. आटा जब तैयार हो जाए तब आप कचौड़ी में भरने के लिए आलू का मिश्रण तैयार करें. इसके लिए आलू का पहले ही उबाल लें. उबले हुए आलू में मिर्च, धनिया पत्ती, धनिया पाउडर, गरम मसाला, अजवाइन और नमक डालें और अच्छी तरह से इस मिश्रण को मैश करें. अब आपको बड़ी-बड़ी मक्‍के की लोई लेनी है और पानी की मदद से उसे बढ़ाकर उसमें आलू का मिश्रण भरना है. अब आप इसे हाथ से ही थोड़ा बढ़ाएं और फिर गरम तेल में तलें. इस बात का ध्‍यान रखें कि कचौड़ियों को लाल होने तक तलें क्‍योंकि मक्के की कचौड़ी जब तक क्रिस्‍पी नहीं होती है, तब तक मजा नहीं आता है. इसके बाद आप हरी चटनी के साथ इसे सर्व कर सकती हैं.

Source : News Nation Bureau

मक्‍के की कचौड़ी कैसे बनाएं मक्‍के की कचौड़ी corn kachori recipe Makke ki kachori recipe in hindi Cooking Tips Recipes for monsoon corn kachori kachori kaise banaye Recipes of kachori Makke ki kachori recipe
      
Advertisment