New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/08/62-maxresdefault.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
आलू, पनीर, प्याज और सब्जियों के पकौड़ों का मजा तो आपने कई बार लिया होगा। आज हम आपके लिए भुट्टे के पकौड़े बनाने की रेसिपी लेकर आयें है। सुनकर हैरानी होगी ना, बारिश के मौसम में भुट्टे खाये तो बहुत होंगे, पर आज हम आपकों भुट्टे के पकौड़े बनाने का तरीका बताते है। इन पकौड़ों को खाने के बाद आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
Advertisment
पकौड़े बनाने के लिए सामग्री:
- 4 ताजे नरम भुट्टे
- 1 कप-बेसन
- 1 चम्मच-चावल का आटा
- 1 चम्मच- कॉर्न फ़्लोर
- 1 प्याज बारीक कटा
- 1 चम्मच-अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 चम्मच- सौंफ
- हींग
- नमक
- हरा धनिया
- तेल
इसे भी पढ़ें: एनर्जी से लेकर इम्यूनिटी तक बढ़ाती है सूजी.. जानिए ये 5 फायदे
पकौड़े बनाने का तरीका :
- सबसे पहले भुट्टे कद्दूकस कर लें। आप चाहे तो भुट्टों को भांप में पकाकर मसल भी सकते हैं।
- इसके बाद इसमें प्याज, नमक, अदरक व हरी मिर्च पेस्ट, हींग, सौंफ व धनिया डालकर अच्छे से मिला लें।
- उसके बाद बेसन में चावल का आटा और कार्न फ्लोर डालकर सभी सामग्री के साथ इडली के घोल जितना गाढ़ा घोल घोल तैयार कर लें।
- कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें भुट्टे के मिश्रण के पकोड़े मध्यम आंच पर सुनहरे होने तक तल लें।
भुट्टे के पकौड़ें तैयार है इसे टोमॅटो सॉस या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम खाएं।
इसे भी पढ़ें: इन 6 तरीकों से नूडल्स को बनाते समय बढाए जायका
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us