Snacks Recipe: नाश्ते में बनाएं टेस्टी और हेल्दी मसाला रवा उत्तपम, पढ़ें रेसिपी

हम यहां आपको स्वादिष्ट मसाला रवा उत्तपम (Masala Rava Uttapam Recipe) की रेसिपी बता रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Snacks Recipe: नाश्ते में बनाएं टेस्टी और हेल्दी मसाला रवा उत्तपम, पढ़ें रेसिपी

(सांकेतिक फोटो)

यहां हम आपको शाम के नाश्ते (Evening Snacks) के लिए मसाला रवा उत्तपम (Rava Uttapam) की रेसिपी बता रहे हैं. यह उन दिनों के लिए सबसे बेहतरीन है जब आपके फ्रिज में शाम के नाश्ते के लिए सामान खत्म हो गया हो. इस रेसिपी को आप सुबह के नाश्ते के लिए या फिर शाम की चाय के साथ परोस सकते है. मसाला रवा उत्तपम (Masala Rava Uttapam) को मसाला चाय (Masala Tea) के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे.

Advertisment

घर में सभी को ये गरमा गरम नाश्ता पसन्द आयेगा. पढ़ें स्वादिष्ट मसाला रवा उत्तपम (Masala Rava Uttapam) की आसान रेसिपी.

यह भी पढ़ें- Summer Drink Recipe: तपती गर्मी में ठंडक के लिए बनाएं ये टेस्टी Milk Shake, पढ़ें रेसिपी

मसाला रवा उत्तपम रेसिपी (Masala Rava Uttapam Recipe)

समय- 15 मिनट

आवश्यक सामग्री-

  • रवा – 250 ग्राम
  • प्याज़ – 2 (कटे हुए)
  • आलू – 3 (मीडियम साइज के, कटे और छिले हुए)
  • शि‍मला मिर्च– 1 (मीडियम साइज़ की)

यह भी पढ़ें- Breakfast Recipe- नाश्ते में बनाएं पनीर की झटपट बनने वाली रेसिपी

  • टमाटर- 3 (कटे हुए)
  • हरी मिर्च- 4 (कटी हुई)
  • हरी धनिया – 1 बड़ा चम्मच
  • दही- आधा कप
  • तेल– 2 छोटे चम्मच
  • ज़ीरा – 2 छोटे चम्मच
  • सरसों के दाने – 2 छोटे चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें- Summer Drinks: गर्मी से निजात दिलाएगी केसर बादाम की लस्सी, पढ़ें रेसिपी

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
हींग पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
करी पत्ते – 10-12
नमक – स्वादानुसार.

उत्तपम बनाने की विधि-

यह भी पढ़ें- Summer Vacation: दक्षिण भारत के ऊटी में लें सुहाने मौसम का मजा, यहां है पूरी जानकारी

उत्तपम के लिये सबसे पहले रवा को निकाल के उसमें दही मिक्स करें, इसके बाद पानी मिलाकर चीला के जैसा घोल बना लें. अब एक पैन में तेल डाल कर गर्म करें. तेल गर्म होने पर उसमें सरसों के दाने, हींग पाउडर, करी पत्ते और लाल मिर्च डाल कर भूनें. इसके बाद रवा वाला मिक्सचर तवे पर गोल आकार में फैला लें. इसके बाद आलू, शि‍मला मिर्च, टमाटर, हल्दी और नमक डाल दें. अब मीडियम आंच पर पकाएं. पक जाने पर गैस बंद कर दें.

लीजिए आपका स्वादिष्ट मसाला रवा उत्तपम Masala Rava Uttapam तैयार है. बस इसमें ऊपर से नींबू का रस और धनिया की पत्ती डालें और प्लेट में निकालकर मनचाही चटनी के साथ सर्व करें.

Source : Akanksha Tiwari

brakfast recipe uttapam banane ki recipe rava recipe Uttapam recipe rava uttapam uttapam banane ki vidhi uttapam recipe in hindi south indian recipes in hindi south indian breakfast recipem
      
Advertisment