गर्म मसालेदार संगरिया के साथ करे न्यू ईयर 2018 की पार्टी में स्वागत

आप क्लब और भीड़भाड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो घर पर पार्टी करने प्लान करे। हम आपको बता रहे हैं मसालेदार संगरिया बनाने का तरीका।

आप क्लब और भीड़भाड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो घर पर पार्टी करने प्लान करे। हम आपको बता रहे हैं मसालेदार संगरिया बनाने का तरीका।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
गर्म मसालेदार संगरिया के साथ करे न्यू ईयर 2018 की पार्टी में स्वागत

मसालेदार संगरिया

नए साल 2018 की गिनती शुरू हो चुकी है। न्यू इयर को मनाने के लिए लोगों के प्लान्स भी बन चुके है। पर अगर आप क्लब और भीड़भाड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो घर पर पार्टी करने प्लान करे। आपकी इस पार्टी के लिए आज हम आपको बता रहे हैं मसालेदार संगरिया बनाने का तरीका। बस फिर क्या आप तैयार हो जाइये स्पेस, फूड, म्यूजिक और के साथ मसालेदार संगरिया सर्व करने के लिए:-

Advertisment

बनाने के लिए सामग्री

  • 750 मिलीग्राम रेड वाइन
  • 2 कप सेब का सिरका
  • ¼ कप शहद
  • 1 संतरे का जूस
  • 5 लौंग
  • 4 हरी इलाइची
  • 2 दालचीनी
  • 1 साबुत सौंफ
  • ¼ ब्रांडी

इसको बनाने में करीब 10 मिनट का समय लगता है। सर्व करने के लिए आपके पास वाइन ग्लास या इरिश कॉफी मग की जरुरत पड़ती है।

बनाने का तरीका

  • एक बर्तन में वाइन, शहद, सेब का सिरका और संतरे का जूस डालिए। इसके बाद इसमें लौंग, सौंफ, दालचीनी और इलाइची मिलाएं। इस मिश्रण को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। आखिरी में इसमें ब्रांडी डाले।
  • वाइन ग्लास या इरिश कॉफी मग में मसालेदार संगरिया को डाले फिऱ संतरे की स्लाइस और दालचीनी की स्टिक से सजाए।

इस रेसिपी को घर पर ट्राई करे। हमें भरोसा है कि आपको ये कॉकटेल जरूर पंसद आएगा। मसालेदार संगरिया अन्य ड्रिेंक से अळग होती है क्योंकि यह गर्म सर्वे की जाती है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में चॉकलेट से जीता कश्मीरी चिली चिकन समोसा, प्रतियोगिता में मारी बाज़ी

Source : News Nation Bureau

Sangria
Advertisment