Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

Benefits of lychee peel: फायदेमंद हैं लीची के छिलके! सेहत के लिए वरदान... त्वचा के लिए संजीवनी

आज हम एक ऐसे फल के बारे में जानेंगे, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है, साथ ही उसका स्वाद लाजवाब होता. अगर आप अबतक नहीं समझें तो बता दें कि यहां बात हो रही है लीची की. जी हां...  

आज हम एक ऐसे फल के बारे में जानेंगे, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है, साथ ही उसका स्वाद लाजवाब होता. अगर आप अबतक नहीं समझें तो बता दें कि यहां बात हो रही है लीची की. जी हां...  

author-image
Sourabh Dubey
New Update
dfsfs

लीची के छिलकों के फायदे( Photo Credit : File Photo)

गर्मियों के मौसम में हमें कई तरह की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. कभी घमौरियां, तो कभी डिहाइड्रेशन. मगर सबसे ज्यादा परेशानी त्वचा से संबंधित होती है. ऐसे में आज हम एक ऐसे फल के बारे में जानेंगे, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है, साथ ही उसका स्वाद लाजवाब होता. अगर आप अबतक नहीं समझें तो बता दें कि यहां बात हो रही है लीची की. जी हां...  लीची में गर्मियों के मौसम में आपकी  बॉडी को न सिर्फ हाइड्रेट रखती है, बल्कि खट्टी-मीठी स्वाद वाली रसीली लीची में पोषक तत्वों की भरमार होती है. लीची में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, नियासिन, राइबोफ्लेविन और इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला फोलेट मौजूद होता है, साथ ही लीची त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, जो इसे गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल सटीक बताता है. 

Advertisment

हालांकि यहां ये जान लीजिए कि न सिर्फ लीची, बल्कि लीची के जिन छिलकों को हम फेंक देते हैं वो भी काफी ज्यादा फायदेमंद हैं. बता दें कि खूबसूरती बढ़ाने, स्किन को ग्लोइंग करने, गर्दन की टैनिंग साफ करने सहित लीची के छिलकों का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आइये आज बात करेंगे लीची फल के छिलकों के फायदों के बारे में...

ये हैं लीची के छिलकों के फायदे

टैनिंग से पा सकते हैं छुटकारा: लीची के छिलके गले की टैनिंग साफ करने में काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. लीची के छिलकों से गले की टैनिंग साफ करने के लिए इसे पीसकर बेकिंग पाउडर, नींबू का रस, नारियल तेल और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है, जिसके बाद गले पर जहां टैनिंग हुई है, वहां पेस्ट को लगाना होगा. कुछ देर हल्के हाथ से मसाज के बाद गले की डेड सेल्स निकल आएंगी और टैनिंग से आपको छुटकारा मिल जाएगा. 

बॉडी स्क्रब के तौर पर करें इस्तेमाल: लीची के छिलके को आप गर्मियों के मौसम में एक बॉडी स्क्रब के तौैर पर भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको लीची के छिलके को धुलकर सुखाकर मिक्सी में दरदरा पीस लेना है, फिर उसमें चावल का आटा, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है. एक बार पेस्ट तैयार हो जाने पर लीची के छिलकों से बने इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना, फिर धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज कर चेहरे को पानी से धो लें, जिससे डेड सेल्स आसानी से निकल जाएंगे और चेहरा भी निखर आएगा. 

Source : News Nation Bureau

health news tanning Lifestylelychee lychee peel benefits of lychee peel lychee peel scrub lychee peel perks लीची लीची के छिलके लीची के छिलकों का फायदा लीची के छिलकों का असर लीची के छिलकों से ग्लोइंग स्किन एड़ियों के लिए लीची के छिलके फायदेमंद
      
Advertisment